सड़क हादसे में एक की मौत, चार घायल, शराब व तेज रफ्तार बनी वजह

Share This :

राजनांदगांव। सोमनी थाना क्षेत्र के ग्राम फुलझर के पास रविवार देर शाम हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा एक एक्टिवा और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत से हुआ।
जानकारी के अनुसार मृतक शिवचरण निषाद, उम्र 46 वर्ष, निवासी-मुढ़ीपार अपने साथी रिखीराम यादव के साथ एक्टिवा क्रमांक सीजी 08-एलवाय 6179 से टेड़ेसरा से मुढ़ीपार की ओर जा रहे थे। वहीं, सामने से बाइक क्रमांक सीजी 07-एलटी 2172 पर तीन लोग सवार होकर आ रहे थे। ग्राम फुलझर के पास दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में शिवचरण निषाद की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रिखीराम यादव, संतोष साहू, निवासी-गोटिया, कवर्धा, होमेश साहू, निवासी-भर्रेगांव, राजनांदगांव और देशमुख गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव से बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि शराब सेवन के बाद तेज रफ्तार से वाहन चलाने के कारण यह दुर्घटना हुई। साथ ही मृतक ने हेलमेट भी नहीं पहना था, जिसके चलते सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई।
थाना सोमनी पुलिस ने मामले में धारा 106 (1) बीएनएसए 185 और 128 एमवी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।