राजनांदगांव। पशु चिकित्सकों में आपसी सामंजस्य, भाईचारा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित एक दिवसीय सद्भावना क्रिकेट लीग सीजन-2 का सफल समापन हुआ। रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और बालोद इन चार जिलों की टीमों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की और पूरे दिन मैदान में रोमांच का माहौल बना रहा।
मुख्य अतिथि दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग के कुलपति डॉ. आरआरबी सिंह ने उद्घाटन अवसर पर कहा कि सभी पशु चिकित्सकों को एकजुट करके खेल में जोड़ना सराहनीय है। उन्होंने आयोजन समिति और खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि श्यह कॉलेज और मैदान आप सबका है, ऐसे आयोजन निरंतर होते रहना चाहिए।
उद्घाटन सत्र में पशु चिकित्सा विभाग के संचालक चंद्रकांत वर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने भगवान कृष्ण की छायाचित्र पर पूजा-अर्चना कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर राष्ट्रगान के साथ प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। वर्मा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से स्वास्थ्य और मानसिक संतुलन बनाए रखने में सहायता मिलती है। उन्होंने आने वाले वर्षों में इस आयोजन को तीन दिन तक विस्तारित कर अधिक जिलों को जोड़ने का सुझाव दिया।
प्रांताध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ संघ डॉ. अशोक कुमार पटेल ने कहा कि इस वर्ष चार जिलों की भागीदारी उत्साहजनक रही। हमारा उद्देश्य डॉक्टरों में शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देना और कार्य-जीवन संतुलन को मजबूत करना है। अगामी वर्ष प्रतियोगिता को और व्यापक रूप देने की योजना है।
दुर्ग और बालोद के बीच हुए फाइनल मैच में दुर्ग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 86 रन बनाए। जवाब में बालोद की टीम ने शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए 11 ओवर में ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया और पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी ट्रॉफी अपने नाम कर ली। रायपुर और राजनांदगांव ने क्रमशः तीसरा स्थान हासिल किया।
टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज डॉ. उमेश बघेल, बेस्ट बैट्समैन डॉ. निर्मल चेलक, बेस्ट बॉलर डॉ. रोशन कश्यप और बेस्ट विकेटकीपर डॉ. पदम जैन चुने गए। पूरे दिन दर्शकों की भारी भीड़ मैदान के चारों ओर उमड़ी रही।
आयोजन समिति के सदस्यों डॉ. रविंद्र चौरसिया, डॉ. बी. मुखोपाध्याय, डॉ. सुरेंद्र नायक, डॉ. भुवन नायक, डॉ. तरुण रामटेके, डॉ. सोमेश जोशी और डॉ. आदित्य चंद्राकर को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। कमेंट्री पैनल में डॉ. पदम जैन, डॉ. रामपाल टंडन और डॉ. संतोष आदिल ने लगातार रोमांचक कमेंट्री कर माहौल को जीवंत बनाए रखा।
कार्यक्रम के दौरान कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग के कुलसचिव डॉ. बीपी राठिया, उप संचालक दुर्ग डॉ. एसएस सहस्त्रबुद्धे तथा पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय के डॉ. एके संत्रा भी उपस्थित रहे।
सद्भावना क्रिकेट लीग का यह सफल आयोजन प्रदेश के पशु चिकित्सकों में आपसी एकता और खेल भावना को मजबूत करता नजर आया।
सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-2 का हुआ भव्य समापन, बालोद ने लगातार दूसरी बार ट्रॉफी जीती
