दुर्ग। पुलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम गनियारी में 06 मार्च 2024 को हुए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस सनसनीखेज वारदात में एक वृद्धा और उसकी नाबालिग पोती की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी चुमेन्द्र उर्फ लल्ला निषाद (23) और उसके साथी पंकज उर्फ पवित्र निषाद (30) को गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड का कारण अवैध संबंध उजागर होने का भय बताया जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर गठित विशेष टीम और एसीसीयू की संयुक्त कार्रवाई में इस हत्याकांड का खुलासा हुआ।
यह था हत्याकांड का कारण
पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी चुमेन्द्र निषाद के मृतिका (नाबालिग पोती) के साथ अवैध संबंध थे। 19 फरवरी 2024 को चुमेन्द्र की सगाई हो चुकी थी। मृतिका को इस बात का पता चला तो उसने यह संबंध उजागर करने की धमकी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी को यह भी शक था कि नाबालिग मृतिका तीन माह से गर्भवती थी। बदनामी के डर और अवैध संबंध के खुलासे के भय से चुमेन्द्र ने अपने शराब तस्कर साथियों पंकज निषाद और एक अन्य फरार आरोपी के साथ मिलकर नाबालिग को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
ऐसे दिया गया वारदात को अंजाम
योजना के तहत, घटना की रात (करीब 1 से 1:30 बजे) चुमेन्द्र अपने साथियों के साथ स्कॉर्पियो (CG 06, E 6666) में मृतिका के घर के पास पहुंचा। चुमेन्द्र ने नाबालिग को घर से भगाकर शादी करने का झांसा दिया, लेकिन उसके मना करने पर वह आग बबूला हो गया।
गुस्से में आकर चुमेन्द्र ने वहीं पड़े टंगिया से नाबालिग पर प्राणघातक हमला किया और चिल्लाने पर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। शोर सुनकर दादी के उठने पर उसने चाकू से उनके गले पर वार किया। दादी जान बचाने के लिए बाहर भागी, लेकिन आरोपी ने उन्हें पकड़कर कई बार चाकू से हमला किया और घसीटकर अंदर ले आया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घटना में प्रयुक्त चाकू और अपने हाथ तालाब में धोकर अपने घर चले गए।
विवेचना में प्रयोग किए गए हाईटेक टेस्ट
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम बनाकर 62 संदेहियों से पूछताछ की। हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL), फिंगर प्रिंट और डॉग स्क्वॉड की टीम भी मौके पर पहुंची थी।
पुलिस ने वैज्ञानिक पद्धति का सहारा लेते हुए संदेहियों का पॉलीग्राफ, ब्रेनमेपिंग और नार्को टेस्ट अहमदाबाद एवं रायपुर में कराया। इन टेस्टों से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर प्रमुख संदेहियों से सख्ती से पूछताछ की गई, जिसके बाद मुख्य आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
मृतिका और आरोपी एक ही गांव के
गिरफ्तार आरोपी चुमेन्द्र और पंकज दोनों मृतिका के गांव के रहने वाले हैं और आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। इनके विरुद्ध पूर्व में भी मारपीट और आबकारी एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त धारदार चाकू, 02 मोबाइल और घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन जब्त कर लिया है। पुलिस ने मामले में धारा 302, 450, 201 और 120 (बी) आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया है। एक अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है।