खैरागढ़। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी सरस्वती साइकिल योजना के तहत खैरागढ़ ब्लॉक के विभिन्न हाईस्कूलों-बफरा, मड़ौदा और अतरिया में अध्ययनरत कक्षा 9वीं की छात्राओं को निःशुल्क साइकिल प्रदान की गई। इस अवसर पर आयोजित सादे किंतु गरिमामय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह उपस्थित रहे।
जैसे ही छात्राओं को साइकिल सौंपी गई, उनके चेहरे पर मुस्कान बिखर गई। साइकिल पाकर प्रसन्न छात्राओं ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव व विजय शर्मा, सांसद संतोष पाण्डेय और विशेष रूप से विक्रांत सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब उन्हें स्कूल आने-जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
छात्राओं ने बताया कि पहले दूर-दराज गांवों से पैदल स्कूल आना बेहद कठिन होता था। अब साइकिल मिलने से न केवल समय की बचत होगी, बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी यह योजना बेहद उपयोगी साबित होगी।
अपने उद्बोधन में विक्रांत सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार बालिकाओं की शिक्षा को लेकर सजग और संकल्पित है। सरस्वती साइकिल योजना का उद्देश्य है कि किसी भी छात्रा की शिक्षा केवल आवागमन की परेशानी के चलते बाधित न हो। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि बेटियां आत्मनिर्भर बनें और उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर हों।
इस अवसर पर हरप्रसाद वर्मा, देवकुमार सेन, जमुना कुर्रे, नरेश कुर्रे, बिमला वर्मा, जितेंद्र वर्मा, मुकेश वर्मा, केशव वर्मा, नरेश वर्मा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन व अभिभावक उपस्थित रहे। सभी ने राज्य सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे बालिका शिक्षा को नया आयाम मिलेगा।
संपूर्ण कार्यक्रम शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। छात्राओं में साइकिल पाकर शिक्षा को लेकर नई ऊर्जा और आत्मविश्वास देखने को मिला। ग्रामीणों ने इस योजना को बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की ओर एक मजबूत कदम बताया।
सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत छात्राओं को मिली निःशुल्क साइकिल, पढ़ाई में मिलेगी सहूलियत
