राजनांदगांव। नगर निगम के सहयोग से शहर को हरित और प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में लगातार वृक्षारोपण किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को वार्ड क्रमांक 22 सहदेव नगर ऑक्सीजन जोन में वात्सल्य कुटुंब एवं बिरला ओपन माइंड्स स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में महापौर मधुसूदन यादव ने सहभागिता करते हुए कदम, नीम, बादाम, गुलमोहर, अमलताश और मौलश्री जैसे छायादार व औषधीय पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर महापौर परिषद की प्रभारी सदस्य श्रीमती वर्षा सिन्हा, वार्ड पार्षद श्रीमती प्रियंका कुरंजेकर, पूर्व पार्षद अतुल रायजादा, किशुन यदु, शरद सिन्हा, पंकज कुरंजेकर, अभय पारख सहित अनेक नागरिक उपस्थित रहे।
महापौर श्री यादव ने इस अवसर पर कहा कि, जिस रफ्तार से पेड़ों की कटाई हो रही है, उस अनुपात में वृक्षारोपण नहीं किया जा रहा है, जिसके दुष्परिणाम कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की भारी किल्लत के रूप में सामने आए। यह अनुभव हमें सतर्क करता है कि हम हर साल नियमित रूप से पौधे लगाएं और उनके संरक्षण का दायित्व भी निभाएं।
उन्होंने कहा कि शासन द्वारा मां के नाम पौधा अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसमें आमजन अपनी मां या परिवारजनों के नाम से पौधरोपण कर सकते हैं। यह अभियान न सिर्फ पर्यावरण के लिए बल्कि भावनात्मक रूप से भी जुड़ाव बढ़ाने वाला है।
महापौर ने मौके पर मौजूद बिरला ओपन माइंड्स स्कूल के विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उन्हें भी पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया और कहा कि वे अपने घरों व आसपास पौधारोपण कर वातावरण को शुद्ध बनाएं।
कार्यक्रम में वात्सल्य कुटुंब के पदाधिकारी, विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं वार्डवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
सहदेव नगर ऑक्सीजन जोन में महापौर यादव ने किया पौधरोपण
