साइबर ठगी, महिला अपराध और ट्रैफिक नियमों को लेकर पुलिस का जागरूकता अभियान तेज

Share This :

राजनांदगांव। रजत जयंती वर्ष के मौके पर राजनांदगांव पुलिस ने आम लोगों को साइबर अपराध, महिला सुरक्षाए यातायात नियमों और नशे के दुष्परिणामों को लेकर जागरूक करने का अभियान छेड़ दिया है।
यह अभियान पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में 03 व 04 अक्टूबर 2025 को जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में चलाया गया।
जागरूकता अभियान के तहत थाना बसंतपुर, लालबाग, सोमनी, छुरिया, डोंगरगांव, बोरतलाव, घुमका, गेंदाटोला, सुरगी, तुमड़ीबोड़ व चिचोला पुलिस की टीमों ने स्कूल-कॉलेजों, ग्रामीण क्षेत्रों और बाजार चौकों में पहुंचकर नागरिकों को विस्तार से जानकारी दी।
पुलिस ने छात्रों व ग्रामीणों को बताया कि अनजान लिंक पर क्लिक न करें, ओटीपी-पासवर्ड, बैंक डिटेल किसी से शेयर न करें, सोशल मीडिया पर अंजान लोगों से दोस्ती न करें, व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम में 2.स्टेप वेरिफिकेशन चालू करें एवं ऑनलाइन फ्रॉड की स्थिति में तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 या नजदीकी थाने में जानकारी दें।
अभियान में पुलिस ने महिलाओं के अधिकार, घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, महिला हेल्पलाइन नंबर और शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। उन्हें सजग और आत्मनिर्भर बनने की सलाह दी गई।
नागरिकों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, गति सीमा में वाहन चलाने, नाबालिगों को वाहन न देने और मोबाइल इस्तेमाल से बचने की समझाइश दी गई।
इन जगहों पर चला अभियान
बसंतपुर थाना द्वारा अथर्व एकेडमी और ग्राम बाकल, लालबाग थाना द्वारा ग्राम कोटरासरार, सोमनी थाना द्वारा कॉल सेंटर और सोमनी चौक, छुरिया थाना द्वारा ग्राम भोलापुर, डोंगरगांव थाना द्वारा साल्हे और कुमर्दा, घुमका थाना द्वारा गोपालपुर, गेंदाटोला थाना द्वारा बेलरगोंदी, बोरतलाव थाना द्वारा ग्राम बोरतलाव, सुरगी चौकी द्वारा बिलटिकरी, भोथीपार, तुमड़ीबोड़ चौकी द्वारा अलीखुटा और आरगांव में अभियान चलाया गया।
कार्यक्रमों में छात्र-छात्राएं, ग्रामीण, वाहन चालक और व्यापारी बड़ी संख्या में शामिल हुए और पुलिस अधिकारियों से सवाल भी किए। टीमों ने लोगों को जागरूक कर फॉर्म व पंपलेट्स भी बांटे।
राजनांदगांव पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि साइबर अपराध या किसी भी अन्य ठगी के मामलों में तुरंत शिकायत करें। जागरूक रहकर ही हम खुद और अपने समाज को सुरक्षित रख सकते हैं।