राजनांदगांव। स्वच्छता सर्वेक्षण के लिये निगम का अमला साफ सफाई में जोर देकर कार्य कर रहे है। निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा स्वयं वार्डो में सफाई का हाल देख दिशा निर्देश दे रहे है। आज उन्होंने हाट बाजार व मटन मार्केट का निरीक्षण कर साफ सफाई रखने अपशिष्ट खुला में नहीं रखने दुकानदारों को समझाईश दिये तथा चौक-चौराहों व सड़क पर मलमा रखने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा को निर्देशित किये।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने गौरव पथ का निरीक्षण कर डिवाईडर के किनारे साफ सफाई रखने, नाली-नाला के किनारे कटिली झाडियां काटने के निर्देश दिये। मटन मार्केट पहंुच उन्होंने दुकानदारों से कहा कि अपशिष्ट खुला में न रखे व नाली में न डाले, दुकान का अपशिष्ट कचरा डिब्बा मे अलग से ढंककर रखे वरना कार्यवाही की जावेगी। उन्होंने हाट बाजार में साफ सफाई देख पसरा वालों से चर्चा किये और उन्हें साफ सफाई रखने, व्यवस्थित पसरा लगाने समझाईश दिये। सुलभ शौचालय का निरीक्षण कर स्वच्छता सर्वेक्षण के आधार पर आवश्यक व्यवस्था करने कहा, शौचालय के बाजू की नाली साफ करने निर्देशित किये। चूंकि बाजार क्षेत्र है जहां नागरिकों को आना-जाना लगा रहता है, जिसे ध्यान में रखकर साफ सफाई विशेष रूप से कराने वार्ड प्रभारी को निर्देशित किये। उन्होंने कहा कि सफाई में कोताही बर्दास्त नहीं की जावेगी। आजाद चौक में मलमा रखे देख संबंधित को नोटिस जारी कर कार्यवाही करने स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किये।
आयुक्त ने टाका घर का निरीक्षण कर पानी टैंकरो की प्रभारी से जानकारी ली और हाजरी रजिस्टर की जॉच कर समय में गाड़ी निकालने वाहन चालकों को निर्देशित किये। उन्होंने प्रभारी से कहा कि जल समस्या वाले क्षेत्रों में प्राथमिकता से टैंकर भेजना सुनिश्चित करें, ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखकर सभी कर्मचारी निर्धारित समय में उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वाहन करें, इसका विशेष ध्यान रखा जावे।
साफ-सफाई का जायजा लेने आयुक्त पहुंचे हाट बाजार व मटन मार्केट
