सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जिले भर में चलाया गया चलित थाना

Share This :

चलित थाना के माध्यम से लोगों की शिकायतों का किया जा रहा है निराकरण

साइबर अपराध के तहत्, एटीएम ब्लॉक हो रहा है के नाम पर फ्रॉड, शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ठगी, सेक्सटॉर्शन, लिंक के माध्यम से अश्लील हरकतें भेजना, ऑनलाइन लाटरी, विदेश से सामान आ रहा है, स्टैंप ड्यूटी के नाम पर पैसा लेना आदि अपराधों के बारे में जागरूक किया गया

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के निर्देशन में ए.एस.पी. मुकेश ठाकुर (ऑपस) एवं ए.एस.पी. राहुलदेव शर्मा के मार्गदर्शन में सी.एस.पी. राजनांदगांव श्री पुष्पेन्द्र नायक, एस.डी.ओ.पी. डोंगरगढ़ श्री आशिष कुंजाम, एस.डी.ओ.पी. डोंगरगांव श्री दिलीप सिसोदिया के पर्यवेक्षण में दिनांक- 19.05.2024 को थाना लालबाग, बसंतपुर, सोमनी, डोंगरगढ़, डोंगरगांव, गैंदाटोला, छुरिया, बोरतलाव, पुलिस चौकी चिखली, सुरगी, चिचोला, मोहारा, सुकुलदैहान में चलित थाना लगाया गया जिसमें जनप्रतिनिधि, ग्राम पमुख, महिलायें एवं बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित हुये। चलित थाना में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों, बालक-बालिकाओें को छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा बनाये गये ‘‘अभिव्यक्ति’’ ऐप, महिला अधिकार, घरेलु हिंसा, लैंगिक अपराध, पॉक्सो एक्ट, कैरियर गाईडेंस के बारे में जानकारी दिया गया। नशा मुक्ति अभियान के तहत जानकारी देकर नारकोटिक्स/ड्रग्स/ अवैध नशा से परिवार और सामाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराकर अपने आसपास एवं स्वयं को भी नशीले पदार्थों से दूर रखने तथा अपने घर परिवार व सामाज में भी नशे के दुष्प्रभाव से अवगत कराने हेतु अपील की गई साथ ही गांव में घुमने वाले, फेरी लगाने वाले लोगां का नाम पता कोटवार पंजी में दर्ज करने तथा थाना में सूचना देने हेतु कहा गया। साइबर सुरक्षा के तहत् लोगों को बढ़ते साइबर ठगी के बारे में बताया गया जिसमें फर्जी कॉल, अंजान लिंक टच ना करना, ओ.टी.पी., सी.व्ही.व्ही. किसी को सेयर ना करना, मजबूत पासवर्ड बनाना, शोसल मीडिया में सावधानी पूर्वक पोस्ट, फोरवर्ड व लाईक करें तथा अफवाहों में ना आने की हिदायत दी गई, शोसल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, टिवीटर, फेसबुक, इन्सटाग्राम, टेलीग्राम आदि में टू-स्टेप वेरीफिकेशन डालने हेतु, एटीएम ब्लॉक हो रहा है के नाम पर फ्रॉड, शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ठगी, सेक्सटॉर्शन, लिंक के माध्यम से अश्लील हरकतें भेजना, ऑनलाइन लाटरी, विदेश से सामान आ रहा है, स्टैंप ड्यूटी के नाम पर पैसा लेना आदि अपराधों के बारे में जागरूक किया गया बताया गया।

मोबाईल फोन गुमने पर सी.ई.आई.आर. पोर्टल एवं फाईनेंसियल फ्रॉड होने पर 1930 पर स्वयं डायल कर रिपोर्ट दर्ज करने कहा गया नहीं तो निकटतम थाना पहुंज कर शिकायत दर्ज करने कहा गया। इस प्रकार जिले के समस्त थानों में लगातार चलित थाना आगे भी चलाया जायेगा जिससे लोगों को सुविधा होगी और पुलिस पर विश्वास बढ़ेगा। लोग जागरूक होंगे तो अपराधों में कमी आयेगी, राजनांदगांव पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है।