राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस महापौर प्रत्याशी निखिल द्विवेदी और पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में आज शाम चिखली और नंदई चौक में सभा को संबोधित किया। उल्लेखनीय है कि भूपेश बघेल आज राजनांदगांव में कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने आज पहुंचे। इस अवसर पर भूपेश बघेल चिखली और नंदई में कांग्रेस महापौर प्रत्याशी और पार्षद प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की।
उन्होंने कहा नगरीय निकाय क्षेत्रों में पिछले 1 साल से विकास फेल है। जिले में पुलिस भर्ती में भ्रष्टाचार हुआ। 1 आरक्षक को अपनी जान गंवानी पड़ी। रोजगार के मोर्चे, हर साल 1 साल नौकरी की बात भी फुस्स हो गई, युवा साथी पूछ रहे की वेकेंसी कब निकलेगी। प्रधानमंत्री आवास पर भी खोखली बातें साबित हुई। किसानों को परेशान किया, एकमुश्त राशि का भुगतान नहीं हुआ। धान का परिवहन, उठाव में परेशानी हुआ। साथ ही उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को अमेरिका से डरा हुआ बताया जो अपने देश के नागरिकों को कैदी की यातना देते हुए उन्हें नहीं दिखा, जबकि छोटे दूसरे देश अपना प्लेन भेजकर नागरिकों को ससम्मान वापस ला रही।
आज के कार्यक्रम को महापौर प्रत्याशी निखिल द्विवेदी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधानसभा प्रत्याशी गिरीश देवांगन, कार्यवाहक अध्यक्ष रमेश डाकलिया, धनेश पाटिला, हेमा देशमुख, शाहिद भाई, जितेंद्र मुदलियार, मेहुल माारू, दिनेश शर्मा, पंकज बांधव, सुदेश देशमुख, अंजुम अल्वी, प्रेमचंद बाफना, श्रीकिशन खंडेलवाल, आसिफ अली, सूर्यकांत जैन, अमित चंद्रवंशी, माया शर्मा, झम्मन देवांगन, डॉ. गंभीर कोटड़िया, अतुल शर्मा, मन्ना यादव, नासिर जिंदरान, बबलू कसार, जयनारायण सिंह, मानव देशमुख, अब्बास खान, रुबीना अल्वी, नारायण यादव, चंद्रशेखर वैष्णव, यादव राम भीमते, मधुकर बंजारी, अनीस खान, गफ्फार खान, हितेश गन्नाडे, चंद्रभान बाजपेई, इब्राहिम मुन्ना, शैलेश रामटेके, संदीप जायसवाल, राहुल देवांगन, अरविंद साहू, प्रमोद सोनटके, निरंजन पासवान, सहित कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी उपस्थित थे।
साय सरकार सभी मोर्चो पर फेल : भूपेश बघेल
