सावन के अवसर पर दिव्यांगजन अस्पताल परिसर में हुआ वृक्षारोपण

Share This :

राजनांदगांव। सावन माह के शुभ अवसर पर नागरिक सुरक्षा सेवा फाउंडेशन, राजनांदगांव द्वारा दिव्यांगजन पुनर्वास केंद्र (सीआरसी) हॉस्पिटल परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण व हरियाली को बढ़ावा देने की दिशा में संस्था का एक सकारात्मक प्रयास रहा।
कार्यक्रम में नागरिक सुरक्षा सेवा फाउंडेशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता को व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्था की महिला प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. गुरप्रीत कौर छाबड़ा, दिव्यांगजन हॉस्पिटल के एडमिन नितिन देवांगन, जिला अध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव, महिला विंग की जिला अध्यक्ष मधुबाला श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष डॉ. तरुण रामटेके, जिला उपाध्यक्ष रेणुका साहू, जिला महासचिव रितु रायजादा, जिला सचिव विनोदिनी मारकंडे, सचिव अभिषेक श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी अंकित बालाजी और जिला विधिक सलाहकार कुसुम दुबे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में संस्कार सिटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, ठाकुरटोला के प्रशिक्षणार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
कार्यक्रम का समापन पर्यावरण संरक्षण की शपथ के साथ किया गया। नागरिक सुरक्षा सेवा फाउंडेशन द्वारा उठाया गया यह कदम न केवल हरियाली को बढ़ावा देने वाला प्रयास रहा, बल्कि यह समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने का एक प्रेरणास्पद संदेश भी बन गया।