राजनांदगांव। खनिज विभाग में कुछ लोग सिंडिकेट बनाकर मायनिंग इंस्पेक्टर से साठगांठ कर अवैध परिवहन कर रहे हैं और दूसरे गाड़ी वालों को परेशान किया जा रहा है। इस तरह गलत तरीके से दुर्भावनावस मायनिंग इंस्पेक्टर के द्वारा हाईवा गाड़ी पर पक्षपात पूर्ण रवैय्या को लेकर दबंग ग्रुप के सभी सदस्यों के द्वारा मायनिंग आफिस में जाकर मायनिंग अधिकारी प्रवीण चंद्राकर से मिलकर बात किये और पक्षपात पूर्ण कार्यो को लेकर कहा गया है कि कार्यवाही सभी गाड़ी पर होनी चाहिए किसी की टैग देखकर काम नहीं होना चाहिए। आगे ध्यान रखिए, ऐसा नहीं होना चाहिए, वरना जबरदस्त हंगामा किया जाएगा और चक्काजाम भी किया जाएगा। इस पर श्री चंद्राकर ने आश्वस्त किया कि आगे ऐसी कार्यवाही नहीं होगी।
इस अवसर पर दबंग ग्रुप शिव वर्मा पूर्व निगम अध्यक्ष, सांसद प्रतिनिधि विवेक साहू, पूर्व पार्षद दीपक चौहान, रमेश सोनवानी, नरेंद्र हंसा, देवल वल्यानी, संजय लडुवन, सूरजू धीवर, रामराज यादव, गेमू कुंजाम, सतीश रेवतकर, संजू बघेल, बाबा ठाकुर, दिनेश ठाकुर, एनके साहू, पप्पी भाटिया, सतीश धीवर उपस्थित थे।
सिंडिकेट बनाकर एवं मायनिंग इंस्पेक्टर से सांठगांठ कर अवैध परिवहन कर रहे हैं माफिया
