मोहला। चौकी ब्लॉक के ग्राम चिल्हाटी अंतर्गत सिगरायटोला गांव में पहली बार कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कर खेलों के प्रति युवाओं के उत्साह को नई दिशा दी गई। आयोजन के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना की अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह शामिल हुईं।
गांव पहुंचने पर श्रीमती सिंह का पारंपरिक ढोल-नगाड़ों और बाजे-गाजे के साथ जोरदार स्वागत किया गया। आयोजन स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी रही और पूरे गांव में उत्सव जैसा वातावरण देखने को मिला।
समारोह को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सिंह ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं न केवल युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करती हैं, बल्कि उनमें अनुशासन, सौहार्द और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करती हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि इस तरह के आयोजन नियमित रूप से किए जाएं ताकि युवाओं में खेलों के प्रति रुझान बना रहे।
उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी साझा की और कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, महिला सशक्तिकरण तथा युवा विकास के क्षेत्र में सरकार लगातार सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। उन्होंने ग्रामीणों से इन योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने की अपील की।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य शांति त्रिपुरे, जनपद सदस्य सुशीला गावरे, ग्राम पंचायत ओटेबांधा की सरपंच सविता हारमे, उपसरपंच सुनीता देशमुख, वार्ड पंच द्रोपदी कचलम, ग्राम पटेल कांशी राम मंडावी सहित आयोजन समिति के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
इस कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन युवा संगठन समिति सिगरायटोला द्वारा किया गया। आयोजकों ने बताया कि खेलों के माध्यम से गांव के युवाओं को एक नई ऊर्जा मिल रही है और भविष्य में इसे जिला व राज्य स्तर तक ले जाने का प्रयास किया जाएगा।
ग्रामीणों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन गांव की पहचान को नई ऊंचाई देंगे और युवा वर्ग को सकारात्मक दिशा प्रदान करेंगे।
सिगरायटोला में पहली बार हुआ कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन, उत्सव में बदला गांव का माहौल
