राजनांदगांव। गैंदाटोला पुलिस ने अंतरराज्यीय शराब तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से करीब 4.92 लाख रुपए की शराब और वाहन जब्त किया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी महाराष्ट्र सीमा से अवैध रूप से शराब ला रहे थे।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक चारपहिया वाहन में भारी मात्रा में शराब लाई जा रही है। इस पर थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश बघेल के नेतृत्व में ग्राम कुहीकला के पास गढ़ डोंगरीपहाड़ी में नाकाबंदी की गई। एक मारुति एक्सप्रेसो (सीजी 04-एनयू 8847) को रोक कर तलाशी ली गई, जिसमें दो युवक बैठे थे। वाहन की जांच में 35 पेटी गोवा ब्रांड मध्यप्रदेश निर्मित शराब (420 बॉटल, 750 एमएल), 2 पेटी मेक डावेल्स नंबर-01 शराब (24 बॉटल) बरामद हुई। कुल 333 लीटर शराब की कीमत 2,42,640 रुपए आंकी गई है। साथ ही शराब की तस्करी में प्रयुक्त वाहन जिसकी अनुमानित कीमत 2.50 लाख रुपए हैए उसे भी जब्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपी में बी. बाला कृष्णा पिता बी. वेंकेटेश (24), निवासी सेक्टर-04, गली नंबर 17, थाना भट्टीए भिलाई एवं ई. राहुल पिता ई. रमेश (27), निवासी सेक्टर-04, गली नंबर 25, थाना भट्टी, भिलाई शामिल है।
दोनों आरोपियों को आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
जब्त सामग्री में कुल शराब की कीमत 2,42,640 रुपए और वाहन की कीमत 2,50,000 रुपए बताई गई है। कुल जब्ती 4,92,640 रुपए की हुई है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश बघेल, सहायक उपनिरीक्षक मेघनाथ सिन्हा, प्रधान आरक्षक मुरारीलाल पटेल, आरक्षक मोहित साहू, नरेश प्रधान, टीकाराम ध्रुव और राकेश साहू शामिल थे।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व डोंगरगांव एसडीओपी दिलीप सिंह सिसोदिया के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। अधिकारी लंबे समय से सीमा पार शराब तस्करी पर नजर बनाए हुए हैं और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहने की बात कही गई है।
सीमा पार से लाई जा रही अवैध शराब जब्त, दो गिरफ्तार
