सुकुलदैहान पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, ढाबा संचालक फरार

Share This :

राजनांदगांव। पुलिस चौकी सुकुलदैहान ने मुखबीर की सूचना पर संगवारी ढाबा में अवैध शराब बिक्री और ढाबा में मदिरापान कराने वाले आरोपी मनोहर देवांगन (23) को गिरफ्तार किया है। आरोपी मनोहर के कब्जे से कुल 9990 एमएल शराब बरामद हुई, जिसमें 18 पाव गोल्डन गोवा अंग्रेजी शराब (3240 एमएल) और 37 पाव देशी प्लेन शोले शराब (6660 एमएल) शामिल थी। बरामद शराब की कुल कीमत 5120 रुपये थी और बिक्री से अर्जित राशि 560 रुपये जप्त की गई।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अति पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन के दिशा.निर्देशन में अभियान चलाया गया। रेड में सयुंक्त टीम का नेतृत्व सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार और सउनि चंपेश ठाकुर ने किया।
मनोहर देवांगन को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। आरोपी के बयान के आधार पर ढाबा संचालक अमित यादव के खिलाफ भी आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। फरार आरोपी अमित यादव की तलाश जारी है।