राजनांदगांव। संस्कारधानी की सबसे प्राचीन गणेशोत्सव समिति सुमति मंडल कामठी लाइन इस वर्ष अपनी स्थापना के 102वां वर्ष में गणेशोत्सव पर्व बड़ी श्रद्धा, भक्ति के साथ धूमधाम से मनाने जा रहा है। 7 सितंबर को श्री गणेश स्थापना कामठी लाइन में भारत माता चौक के समीप स्थित उदयाचल संस्था की लाइब्रेरी वाली जगह पर आकर्षक सजावट कर की जाएगी।
सुमति मंडल गणेशोत्सव समिति की नई कार्यकारिणी का गठन समिति के संरक्षक विमल पोद्दार एवं श्याम सुंदर लोहिया की अध्यक्षता में गत दिवस श्री सत्यनारायण धर्मशाला में आयोजित बैठक में किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अशोक लोहिया को पुनः अध्यक्ष मनोनित किया गया तथा मयंक गिड़िया को सचिव एवं पियूष अग्रवाल का कोषाध्यक्ष के रूप में चयन किया गया। संरक्षक मंडल में विमल पोद्दार, श्याम सुंदर लोहिया, अभिषेक शुक्ला, विष्णु प्रसाद लोहिया, हिंदूराव पवार, संतोष लोहिया, संतोष अग्रवाल (बालाजी), राजकुमार शर्मा, अजय खंडेलवाल, विजय खंडेलवाल, मनोज शर्मा, आनंद डागा, पंकज पोद्दार, सुभाष चौरडिया, नंदकिशोर अग्रवाल, गोवर्धन खंडेलवाल शामिल किए गए। उपाध्यक्ष-निलेश शुक्ला, सूरज अग्रवाल, राजेश डागा, दीपक सोनी, कृष्णा लोहिया, आडिटर-सीए नमन पोद्दार, सहसचिव-करण जेठवा, सुधित लोहिया, राजू शर्मा, विशाल डागा, विकास गोयल, सत्यम शर्मा, रक्षित अग्रवाल, विज्ञापन प्रभारी-आदित्य लोहिया, गोविंदा शर्मा, हर्ष खंडेलवाल, सुमित गांधी, चंदा प्रभारी-हर्ष लोहिया, शुभम डागा, तन्मय खंडेलवाल, शिवम शर्मा, सुनंदन लोहिया, प्रमोद सोनी, हरीश अग्रवाल, झांकी प्रभारी-विनय चौरडिया, राहुल लोहिया, अर्पित पारख, उज्जवल ललवानी, तनिष्क अग्रवाल, हेमंत गिड़िया, हरदीप अरोरा, कार्यकारिणी सदस्य-जितेंद्र शर्मा, धर्मेंद्र जैन, हितेश कोटक, महेश डागा, हेमंत सोनी, धर्मेंद्र बोथरा, गोपाल भट्टड, रोहन लोहिया को शामिल किया गया है। बैठक में इस वर्ष भी विसर्जन झांकी भव्य रूप से दो जीप वाली निकालने का निर्णय लिया गया।
सुमति मंडल द्वारा धूमधाम से की जाएगी गणेश स्थापना
