राजनांदगांव। नगर निगम के टाउन हॉल में बुधवार को प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना और गंभीर बीमारियों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा और निगम अध्यक्ष टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा की मौजूदगी में पार्षदों और चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
आयुक्त ने बताया कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से आम नागरिकों को बिजली बिल से राहत और ऊर्जा संरक्षण में मदद मिलेगी। योजना के तहत 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी दी जा रही है। पार्षदों से अपील की गई कि वे अपने-अपने वार्ड में नागरिकों को योजना के प्रति जागरूक करें और छत पर सोलर प्लांट लगाने के लिए प्रोत्साहित करें।
17 सितम्बर को अटल मेडिकल कॉलेज में मुफ्त स्वास्थ्य शिविर
कार्यशाला के दौरान आयुक्त ने यह भी बताया कि 17 सितम्बर को स्व. अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति शासकीय मेडिकल कॉलेज, राजनांदगांव में गंभीर बीमारियों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह शिविर जरूरतमंद लोगों के लिए एक बड़ा अवसर है और इसकी जानकारी हर वार्ड में दी जानी चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें।
सोलर पैनल से शून्य होगा बिजली बिल
विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सूर्यघर योजना के तहत उपभोक्ता अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाकर न केवल बिजली का बिल शून्य कर सकते हैं, बल्कि अतिरिक्त बिजली ग्रिड में भेजकर आय भी अर्जित कर सकते हैं। योजना के अंतर्गत नेट मीटरिंग सिस्टम से संयंत्र को ग्रिड से जोड़ा जाएगा।
उपभोक्ता pmsuryaghar.gov.in वेबसाइट या पीएम सूर्यघर मोबाइल एप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। चयनित वेंडर के माध्यम से छत पर सोलर प्लांट लगाया जाएगा और सत्यापन के बाद सब्सिडी सीधे उपभोक्ता के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर की जाएगी। यदि जरूरत हो तो 7% ब्याज दर पर बैंक ऋण भी जनसमर्थन पोर्टल के जरिए उपलब्ध कराया जा सकता है।
प्रचार वाहन को दिखाई गई हरी झंडी
कार्यशाला के अंत में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य, पार्षदगण, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी और विद्युत विभाग के अधीक्षक अभियंता शंकेश्वर कंवर, एमके साहू, बीरबल उइके, सहायक अभियंता आरके मंडावी, हिमांशु भूआर्य, कनिष्ठ अभियंता कीर्ति कुमार देशमुख, खेमेन्द्र साहू, विकास साहू समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।