राजनांदगांव। थाना सोमनी क्षेत्र के ढाबा व होटल संचालकों को अब नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। बुधवार को थाना सोमनी परिसर में पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव की मौजूदगी में क्षेत्र के ढाबा संचालकों की बैठक ली गई।
बैठक में ढाबा संचालकों को रात देर तक ढाबा न चलाने, ढाबा परिसर में शराब सेवन न करवाने, और शराब पीकर आने वालों को प्रवेश न देने की स्पष्ट हिदायत दी गई। साथ ही, सभी ढाबा संचालकों को हेल्पलाइन नंबरों के फ्लेक्स लगाने के निर्देश भी दिए गए।
पुलिस ने साफ किया है कि नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक का उद्देश्य क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना और अपराध पर नियंत्रण सुनिश्चित करना था।
सोमनी थाना क्षेत्र के ढाबा संचालकों की ली गई बैठक, देर रात संचालन और शराब सेवन पर सख्ती के निर्देश
