राजनांदगांव। चिचोला पुलिस ने सोशल मीडिया और व्हाट्सएप के माध्यम से प्रार्थी का न्यूड फोटो और वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल और दो सिम कार्ड भी जप्त किए गए हैं।
प्रार्थी ने पुलिस चौकी चिचोला में लिखित शिकायत दी थी कि अज्ञात व्यक्ति अलग-अलग मोबाइल नंबरों से उसका न्यूड फोटो और वीडियो व्हाट्सएप तथा इंटरनेट पर वायरल कर रहा है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल विवेचना शुरू की।
पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी योगेश पटेल और स्टाफ ने तकनीकी साक्ष्य का उपयोग करते हुए आरोपी की पहचान की। आरोपी जनक लाल साहू, पिता रामप्रसाद साहू, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम कोलिहापुरी, थाना छुरिया, जिला राजनांदगांव को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। उसे न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय डोंगरगढ़ में पेश किया गया और जेल भेजा गया।
इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में राहत की भावना है और पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि इस प्रकार की किसी भी ऑनलाइन अपराध की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।
सोशल मीडिया पर न्यूड फोटो और वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को चिचोला पुलिस ने किया गिरफ्तार
