राजनांदगांव। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) मुकेश ठाकुर के मार्गदर्शन में आज जिले के 12 स्कूलों में विशेष यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अभियान का उद्देश्य नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाना और स्कूली छात्रों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देना रहा। अभियान में नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक, थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामेन्द्र सिंह, थाना बसंतपुर प्रभारी एमन साहू, थाना लालबाग प्रभारी राजेश साहू, चौकी चिखली प्रभारी अरुण नामदेव, चौकी सुरगी प्रभारी शंकरगिरी गोस्वामी सहित कुल 160 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।
पीएमश्री सर्वेसरदास नगर पालिका निगम स्कूल, पदुमलाल पुन्नालाल बक्सी, नीरज पब्लिक स्कूल, गायत्री विद्यापीठ, रॉयल किड्स कॉन्वेंट स्कूल, जेएमजे स्कूल, बाल भारती, गुरुनानक पब्लिक स्कूल, गुजरात हायर सेकेंडरी स्कूल, वाइडर पब्लिक स्कूल, युगांतर पब्लिक स्कूल और राजाबलराम दास स्टेट हाई स्कूल में पुलिस टीम पहंुची।
पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को हेलमेट पहनने की अनिवार्यता, रेड लाइट पर रुकने, जेब्रा क्रॉसिंग के नियम तथा सड़क पर सावधानी से चलने के बारे में बताया।
इसके साथ ही छात्रों को समझाया गया कि 18 वर्ष से कम उम्र में वाहन चलाना कानूनन अपराध है, जिसमें चालान, लाइसेंस रद्दीकरण तथा अभिभावकों पर जुर्माना जैसी सख्त कार्रवाई का प्रावधान है।
पुलिस ने स्कूल प्रबंधन से आग्रह किया कि वे अभिभावक बैठक में इस विषय को गंभीरता से उठाएं और नाबालिग बच्चों को दोपहिया वाहन न देने की जिम्मेदारी लें।
अभियान के दौरान बच्चों से जुड़े अपराधों की रोकथाम हेतु गुड टच-बैड टच की जानकारी दी गई तथा नशामुक्ति विषय पर भी संवाद किया गया।
पुलिस अधिकारियों ने छात्रों से अपील की कि वे स्कूल बस, साइकिल या अभिभावकों की सहायता से स्कूल जाएं और ट्रैफिक नियमों का पालन करें। यह अभियान जनहित में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस की सतत जागरूकता मुहिम का हिस्सा है।
स्कूलों में ट्रैफिक नियमों पर जागरूकता अभियान, बच्चों को 18 वर्ष से पहले वाहन न चलाने की दी समझाइश
