राजनांदगांव। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में राजनांदगांव नगर निगम ने पूरे देश में शानदार प्रदर्शन करते हुए 14वां स्थान और प्रदेश में 6वां स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि पर महापौर मधुसूदन यादव एवं नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने स्वास्थ्य विभाग प्रभारी सदस्य शैकी बग्गा की उपस्थिति में सफाई मित्रों व स्वच्छता दीदियों का सम्मान समारोह आयोजित कर जमातपारा एसएलआरएम सेंटर में सम्मानित किया।
महापौर श्री यादव ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर को 14वां स्थान प्राप्त हुआए यह सभी सफाई कर्मियों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में नगर ने 79वें स्थान से छलांग लगाकर 14वां स्थान प्राप्त किया, जो अत्यंत गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि अब लक्ष्य टॉप 10 में स्थान बनाना है, इसके लिए जनभागीदारी, कचरा पृथक्करण, प्लास्टिक पर नियंत्रण और जनजागरूकता अत्यंत आवश्यक है।
आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद सफाई मित्रों और स्वच्छता दीदियों ने निष्ठा और लगन से कार्य किया है। डोर-टू-डोर कचरा संग्रहणए सोर्स पर कचरा पृथक्करण, यूजर चार्ज वसूली सहित अन्य कार्यों में इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि आगामी सर्वेक्षण की तैयारी अभी से शुरू करनी होगी, ताकि शहर को टॉप 10 में लाया जा सके।
प्रभारी सदस्य शैकी बग्गा ने सभी स्वच्छता दीदियों और सफाई मित्रों को बधाई देते हुए कहा कि आपकी मेहनत और समर्पण ने नगर को यह गौरव दिलाया है। उन्होंने कहा कि अब लक्ष्य देश में टॉप 10 और प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त करना हैए जिसके लिए सभी को अभी से कमर कसनी होगी।
कार्यक्रम में प्रमुख स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा, स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव, पीआईयू से देवेश साहू व कीर्तन साहू, वार्ड प्रभारी, सफाई मित्र एवं स्वच्छता दीदीयां तथा नगर के प्रबुद्धजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा सभी कर्मियों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
स्वच्छता सर्वेक्षण में टॉप-20 में शामिल हुआ राजनांदगांव, महापौर व आयुक्त ने सफाई मित्रों और स्वच्छता दीदियों का किया सम्मान
