स्वच्छता, स्वास्थ्य और विकास कार्यों को लेकर महापौर ने किया लखोली क्षेत्र का निरीक्षण

Share This :

राजनांदगांव। महापौर मधुसूदन यादव ने शनिवार को लखोली क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 32, 33 एवं 35 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की साफ सफाई, पेयजल आपूर्ति और जल भराव की समस्या को लेकर वार्डवासियों से सीधे संवाद किया और अधिकारियों को त्वरित समाधान हेतु निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान संजय नगर और बैगापारा क्षेत्र में कुछ घरों में पानी की आपूर्ति कम होने की शिकायत पर महापौर ने पानी आपूर्ति के समय क्षेत्र का भ्रमण कर समस्या के निराकरण के निर्देश दिए। इसके साथ ही जल भराव वाले क्षेत्रों में समुचित जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। ग्रामीण स्वरूप वाले वार्डों में नियमित सफाई और कीचड़मुक्त रास्तों की व्यवस्था को प्राथमिकता देने को कहा गया।
महापौर ने सरेखिन तालाब के सौंदर्यीकरण हेतु राज्य प्रवर्तित योजना के अंतर्गत प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। वार्डवासियों द्वारा सामुदायिक भवन व मंच निर्माण की मांग पर स्टीमेट तैयार करने कहा गया। वार्ड क्रमांक 35 स्थित संतोषी नगर तालाब के टो वॉल व नाली के अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश भी दिया गया।
महापौर श्री यादव ने बरसात के मौसम को देखते हुए संभावित मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए गहन साफ सफाई, नालियों की सफाई और जल निकासी को नियमित रूप से करवाने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए।
उन्होंने लखोली उप स्वास्थ्य केंद्र का भी जायजा लिया और मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु दवा उपलब्धता व जनजागरूकता की जानकारी ली। उन्होंने मलेरिया व डेंगू की रोकथाम के लिए घर-घर जाकर लोगों को उपाय बताने और इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही महापौर ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्मित आवासों का निरीक्षण किया और अवैध रूप से निवासरत लोगों से कहा कि वे निगम में आवेदन कर योजना का लाभ लें। पात्रता अनुसार नियमानुसार आवंटन किया जाएगा और राशि जमा करने के लिए परिस्थिति अनुरूप समय भी दिया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान महापौर परिषद के प्रभारी डीलेश्वर प्रसाद साहू, पार्षद श्रीमती गिरजा संतोष निर्मलकर, श्रीमती रीना सिन्हा, श्रीमती चंद्रिका साहू, संतोष साहू, उर्दू अकादमी के पूर्व अध्यक्ष अकरम कुरैशी, पूर्व नामांकित पार्षद हकीम खान, समाजसेवी राजू डागा, उपअभियंता अशोक देवांगन सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।