डोंगरगढ़। वनांचल क्षेत्र ग्राम सीतागोटा में रजत जयंती महोत्सव एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के जन्मोत्सव के अवसर पर एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन एसबीआई फाउंडेशन, एसजी ग्लोबल, शिखर युवा मंच एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चारभाटा के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
शिविर की शुरुआत मां सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इस अवसर पर जिला किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष गिरवर साहू, श्याम यादव, सरपंच बबिता टेंभूरकर, दुर्गेश साहू, सुरेंद्र सेउतकर एवं बीएमओ सुचिता श्रीवास्तव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गिरवर साहू ने कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि स्वास्थ्य सेवाएं अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को प्राथमिक जांच और उपचार की सुविधा स्थानीय स्तर पर मिलती है, जिससे उन्हें बाहर भटकने की आवश्यकता नहीं होती।
स्वास्थ्य शिविर में कुल 162 मरीजों की जांच की गई। इसमें 120 लोगों का रक्तचाप परीक्षण, 120 का शुगर टेस्ट, 45 लोगों की नेत्र जांच और 35 मरीजों को आयुष्मान योजना के अंतर्गत उपचार की सुविधा प्रदान की गई।
शिविर में डॉ. सुचिता श्रीवास्तव, डॉ. मुक्ता कुजूर, डॉ. योगेश कनौजे, डॉ. टीएल देवांगन, सौरभ यादव, एमआई कोमा, ललिता शर्मा, राकेश शर्मा एवं मितानिन कार्यकर्ता उपस्थित रहे और सेवाएं प्रदान कीं।
ग्रामीणों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से उन्हें घर के पास ही उपचार की सुविधा मिल रही है, जो एक सराहनीय पहल है। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों और सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया।
स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से अंतिम गांव तक पहुंचे चिकित्सा सेवा : गिरवर साहू
