राजनांदगांव। सावन के पावन माह में हरियाली के उपलक्ष्य में दक्षिण भाजपा मंडल महिला समूह और नारी कल्याण स्व सहायता समूह वार्ड 36 के संयुक्त तत्वावधान में लखोली में सावन सुंदरी कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। पारंपरिक परिधानों और सोलह श्रृंगार से सजी महिलाओं ने इस आयोजन को खास बना दिया।
कार्यक्रम में वार्ड की महिलाओं ने मिलकर सोलह सिंगार, वेशभूषा, बिंदी लगाओ, रिकॉर्डिंग डांस सहित कई पारंपरिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। सावन के झूले ने कार्यक्रम में उत्सव का रंग भर दिया।
मुख्य अतिथि पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, दक्षिण मंडल अध्यक्ष गोलू गुप्ता, अशोकादित्य श्रीवास्तव, रेनू सूर्यवंशी, गीता साहू, पार्षद चंद्रिका साहू और पूर्व पार्षद मिथलेश्वरी वैष्णव की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम और भी खास बन गया। पूर्व सांसद ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा, महिलाओं की भागीदारी ऐसे आयोजनों को सार्थक बनाती है। ये हमारी संस्कृति और सशक्तिकरण का प्रतीक हैं।
प्रतियोगिता में सावन सुंदरी दिव्या साहू, सोलह सिंगार प्रथम नीलम, द्वितीय रानी साहू, वेशभूषा जानकी (जनक) बाई साहू, बिंदी लगाओ में प्रथम मालती साहू, द्वितीय राधा देवांगन, रिकॉर्डिंग डांस दृ में प्रथम रश्मि साहू, द्वितीय दामिनी साहू विजेता रहे।
कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। पूर्व सांसद ने मंच से सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए छत्तीसगढ़ की महिलाओं को गौरव बताया।
इस आयोजन को सफल बनाने में रश्मि साहू, सरस्वती साहू, राधिका साहू, मालती साहू, रीमा साहू, नीतू साहू, दिलेश्वरी यादव, सुकून यादव, रामेश्वरी यादव, जानकी बाई साहू, दिव्या साहू समेत नारी कल्याण स्व सहायता समूह की भूमिका सराहनीय रही।
सावन की हरियाली और महिलाओं की सहभागिता ने इस आयोजन को यादगार बना दिया।
हरियाली के उल्लास में सजी सावन सुंदरी, महिलाओं ने दिखाया उत्साह और हुनर
