राजनांदगांव। हाईवे पर बैठे मवेशियों से लगातार हो रहे हादसों पर अब पुलिस ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। थाना सोमनी परिसर में सरपंचों, ग्राम प्रमुखों और कोटवारों की बैठक लेकर स्पष्ट निर्देश दिया गया कि अब अगर कोई मवेशी मालिक अपने पशुओं को हाईवे पर खुले छोड़ेगा तो उसके खिलाफ सीधी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन (भापुसे) की उपस्थिति में ली गई। इस दौरान थाना प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव सहित पुलिस अमला मौजूद रहा।
बैठक में कहा गया कि हाईवे या सड़कों पर मवेशी खुले नहीं छोड़े जाएं। ग्राम पंचायत स्तर पर पहले समझाइश, फिर भी लापरवाही करने पर होगी कड़ी कार्रवाई। शराबखोरी और सड़क किनारे शराब पीने-पिलाने वालों पर तुरंत सूचना दें, पुलिस कड़ी कार्यवाही करेगी।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह कदम सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, यातायात व्यवस्था बनाए रखने और नशाखोरी पर नकेल कसने के लिए उठाया जा रहा है। बैठक में ग्रामीण प्रतिनिधियों ने पुलिस को सहयोग देने का भरोसा दिलाया।
हाईवे पर हादसे रोकने सरपंचों और कोटवारों की बैठक, मवेशी खुले छोड़े तो होगी कार्रवाई
