हिंदी दिवस पर आभा श्रीवास्तव को मिला सम्मान, साहित्य में उल्लेखनीय योगदान के लिए सराहा गया

Share This :

राजनांदगांव। हिंदी दिवस के अवसर पर टाउन हॉल रायपुर में आयोजित हिंदी उत्सव कार्यक्रम में राजनांदगांव की साहित्यकार श्रीमती आभा श्रीवास्तव को उनके साहित्यिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह भव्य आयोजन छत्तीसगढ़ साहित्य एवं संस्कृति संस्थान तथा जिला प्रशासन रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में हिंदी की बदलती दुनिया विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई, साथ ही कई नई पुस्तकों का विमोचन और आकाशवाणी समाचार वाचकों का सम्मान भी किया गया।
समारोह में दिल्ली से पधारे वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल कमल, साहित्य अकादमी के अध्यक्ष शशांक शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार गिरीश पंकज, छत्तीसगढ़ मित्र के संपादक डॉ. सुशील त्रिवेदी, संस्कृति विशेषज्ञ राहुल कुमार सिंह, डॉ. सुधीर शर्मा, डॉ. सुरेश शुक्ल तथा कार्यक्रम की संयोजक शकुंतला तरार व सीमा निगम की उपस्थिति में श्रीमती आभा श्रीवास्तव को सम्मान प्रदान किया गया।
ज्ञात हो कि आभा श्रीवास्तव की अब तक तेरह पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। वे न केवल साहित्यिक जगत में सक्रिय रही हैं, बल्कि उनकी कविताएं और लेख आकाशवाणी, दूरदर्शन सहित विभिन्न टीवी चैनलों पर भी प्रसारित होते रहे हैं।
उन्हें छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राजभाषा आयोग, समाज कल्याण बोर्ड एवं महिला आयोग से भी सम्मानित किया जा चुका है। उनके निरंतर साहित्य साधना व समाजसेवा को लेकर प्रदेश भर में सराहना की जा रही है।
इस अवसर पर अनेक साहित्यप्रेमी, लेखक, पत्रकार और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का वातावरण हिंदी के प्रति सम्मान और उत्साह से परिपूर्ण रहा।