राजनांदगांव। शासकीय कमला देवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के हिन्दी विभाग में सोमवार, 15 सितम्बर को हिन्दी दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ. ओंकार लाल श्रीवास्तव ने की।
डॉ. श्रीवास्तव ने अपने वक्तव्य में कहा कि हिन्दी भाषा सरल, सुबोध और सरस है। यह विद्यार्थियों के लिए उपयोगी विषय है, जिसमें अधिक अंक प्राप्त करना अपेक्षाकृत आसान होता है। उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे हिन्दी में संवाद करें और इसे अपनी सार्वजनिक अभिव्यक्ति का माध्यम बनाएं।
मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के हिन्दी प्राध्यापक डॉ. शंकरमुनि राय ने हिन्दी के व्यवहारिक पक्ष पर जोर देते हुए कहा कि हिन्दी केवल एक भाषा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और अस्मिता की पहचान है। उन्होंने कहा कि बोलचाल में शुद्ध हिन्दी के प्रयोग की आदत डालनी चाहिए। मातृभाषा होने के नाते हमें हिन्दी पर गर्व होना चाहिए।
अंग्रेजी प्राध्यापक डॉ. हरप्रीत कौर गरचा ने हिन्दी की वैश्विक उपयोगिता को रेखांकित करते हुए कहा कि यह भाषा अ से शुरू होकर ज्ञ तक जाती है, जो इसकी व्यापकता को दर्शाती है। उन्होंने छात्राओं को अन्य भाषाओं के साथ-साथ हिन्दी पर भी समान ध्यान देने की प्रेरणा दी।
प्राध्यापक सुश्री आबेदा बेगम ने हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिन्दी आज विश्व के 150 से अधिक विश्वविद्यालयों में पढ़ाई जाती है। इसका अपना मानक शब्दकोश है, जो इसकी समृद्धता को दर्शाता है। उन्होंने इसे देश की सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषाओं में शामिल बताया।
कार्यक्रम में कु. श्रेया देवांगन, कु. चांदनी साहू, कु. खुशबू रंगारी, कु. प्रज्ञा बाम्बेश्वर एवं कु. शोभा ने अपनी-अपनी रचनाओं और भाषणों के माध्यम से हिन्दी के प्रति अपने विचार रखे।
हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. बृजबाला उइके ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए जानकारी दी कि 14 सितम्बर 1949 को संविधान सभा ने हिन्दी को भारतीय संघ की राजभाषा के रूप में स्वीकार किया था। यही कारण है कि हर साल इस दिन को हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है।
संगोष्ठी में श्रीमती कामिनी देवांगन, कु. प्रिया तलरेजा, कु. गीता साहू, डॉ. पूजा चौधरी, डॉ. खुशबू राजपूत सहित अनेक प्राध्यापकगण एवं छात्राएं उपस्थित रहीं। छात्राओं ने पूरे उत्साह से हिस्सा लेकर हिन्दी भाषा के प्रति अपनी निष्ठा और लगाव को प्रदर्शित किया।
हिन्दी दिवस पर कमला देवी राठी महिला महाविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन
