हिन्दू युवा मंच ने डीएफएल का खिताब जीतकर कर कीर्तिमान रचा

Share This :

डोंगरगढ़। न्यू फ्रेंड्स क्लब डोंगरगढ़ और रेलवे इंस्टीट्यूट डोंगरगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित प्रथम रात्रि कालीन सेवन ए साईड फुटबॉल टूर्नामेंट डोंगरगढ़ प्रीमियर लीग के कश्मकश भरे रोमांचक अंतिम फाईनल मुकाबले में हिन्दू युवा मंच राजनांदगांव ने डोंगरगढ़ वॉरियर्स को पेनाल्टी शूट आऊट में 1 के मुकाबले 3 गोल से करारी शिकस्त दी। विजेता टीम को 55000 रूपये नगद और विनर्स ट्रॉफी साथ ही उपविजेता टीम को 44000 रूपये नगद राशि एवं उपविजेता की ट्रॉफी प्रदान की गई।
रेल्वे ग्राउंड में गत दिनांक 12 मई से 18 मई तक आयोजित प्रथम डोंगरगढ़ फुटबॉल लीग स्पर्धा दूधिया रौशनी में खेली गई। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने भाग लिया था। दोनों टीमों को दो पूल में बांटा गया था। सभी टीमों को अपने-अपने पूल की टीमों के विरुद्ध मैच खेलने थे और ज्यादा से ज्यादा अंक हासिल करने थे। अपने-अपने पूल में जिन दो टीमों ने सर्वोच्च अंक हासिल किए थे, उनके बीच सेमी फाईनल के मुकाबले हुए और सेमी फाईनल मुकाबला जीतकर दोनों ही टीम हिन्दू युवा मंच राजनांदगांव और डोंगरगढ़ वॉरियर्स फाईनल पहुंची थी। रोमांचक फाईनल मुकाबले में दोनों ही टीम एक-दूसरे के गोल पोस्ट पर गोल करने का भरसक प्रयास करती रही, किन्तु मैच की समाप्ति तक स्कोर शून्य की बराबरी पर था। ऐसे में मैच का अंतिम निर्णय ट्राइब्रेकर के माध्यम से निकाला गया। जिसमें हिन्दू युवा मंच राजनांदगांव ने 1 के मुकाबले 3 से जीत हासिल की। हिन्दू युवा मंच टीम की तरफ से सूर्यांश सिंह, तपिश शुक्ला और श्रीवर्धन सिंह राजपूत ने गोल कर अपनी टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाकर टूर्नामेंट का विजेता होने का गौरव दिलाया। वहीं डोंगरगढ़ वॉरियर्स टीम से देशराज मार्को एक मात्र गोल कर पाए। हिन्दू युवा मंच के कोच किशोर माहेश्वरी और टीम के ऑनर अरविंद तिवारी थे। वहीं डोंगरगढ़ वॉरियर्स टीम के ऑनर डी केश राव थे। न्यू फ्रेंड्स क्लब डोंगरगढ़ के प्रमुख सत्यम स्वामी, तरंग बोपचे और जुनैद अली सहित पूरे आयोजक मंडल ने विजेता और उपविजेता टीम दोनों को जीत की बधाई देते हुए आयोजन के लिए सभी टीम के ऑनर्स, कोच, खिलाड़ियों, निर्णायकों और दर्शकों का आभार जताया है।