राजनांदगांव। हेमू कालानी नगर लालबाग, गली नंबर 5 स्थित शिव सेवा मंडल एवं पूज्य सिंधी पंचायत के संयुक्त तत्वाधान में बागेश्वर महादेव की बारात एवं पार्वती संग शुभ विवाह का भव्य आयोजन 26 फरवरी, दिन-बुधवार को किया जा रहा है, जिसमें भक्तिमय मांगलिक कार्यक्रम की शुरुआत 19 फरवरी से हो चुकी है।
शिव शिव मंडल के सचिव कमल चिचेरिया ने बताया कि 26 फरवरी बुधवार को सुबह 6 बजे से 7 तक शिवजी का विशेष दुग्ध अभिषेक श्रृंगार किया जाएगा। 7 बजे से लगातार अखंड ज्योति प्रज्वलित की जाएगी एवं महामृत्युंजय मंत्र एवं शिव चालीसा का पाठ निरंतर मौन साधना कर महादेव के भक्तों के लिए खुशहाल जीवन तथा सुख-शांति की प्रार्थना के साथ किया जाएगा। दोपहर 1 बजे महाशिव पुराण पाठ समाप्ति होगी एवं साथ ही दोपहर 12 बजे संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन भोले बाबा के लालबागेश्वर धाम में किया जा गया है। इस अवसर पर विशेष रूप से अन्नपूर्णा माता के खजाने का बरकत का सिक्का भी भक्तों को वितरण किया जाएगा।
शिव सेवा मंडल के अनन्य भक्त आवतराम एवं हरि तेजवानी ने बताया कि शिवरात्रि का मुख्य आकर्षण भोले बाबा की बारात होती है, जिसमें 26 फरवरी को रात्रि 7 महाकाल की भव्य पालकी बैंड-बाजा एवं डमरू नृत्य जांच के साथ भूत-पिचाश एवं प्रेतों की बारात निकलेगी जो की लालबाग भ्रमण करते हुए वापस दुर्गा मंदिर पहुंचेगी, जहां शुभ विवाह की रस्मो की अदायगी होगी। उल्लेखनीय है कि ख्याति प्राप्त बारात को देखने के लिए दूर-दूर से भक्तगण पहुंचते हैं।
विवाह समारोह के दौरान शिव भक्तों के साथ आतिशबाजी के साथ कुंभ नगरी एवं काशी के प्रसिद्ध अघोरी बाबा का रंगारंग मंचन कार्यक्रम रात्रि 9 बजे शिव शक्ति प्रांगण में भस्म नृत्य एवं अनेक प्रकार के नृत्य का रंगारंग कार्यक्रम होगा, इसके पश्चात प्रसादी की व्यवस्था भी की गई है।
25 फरवरी को शाम 5 बजे से गली नंबर 5 स्थित शिव मंदिर से महाकाल की पालकी यात्रा निकाली जाएगी, जो विभिन्न गलियों का भ्रमण करते हुए रात्रि 9 बजे दुर्गा मंदिर प्रांगण पहुंचेगी।
हेमू कालानी नगर में भव्य भोले बाबा की बारात निकलेगी, शिव संग पार्वती विवाह संपन्न होगा
