राजनांदगांव। थाना लालबाग पुलिस ने एक चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सरबजीत सिंह उर्फ बॉबी (25) पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी वार्ड नं. 12, जामुल रोड लेबर कैम्प भिलाई को गिरफ्तार किया। आरोपी पर दो मोबाइल फोन की चोरी करने का आरोप है। चोरी की गई मोबाइल फोन की कीमत लगभग 23,500 रुपए बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, प्रार्थी 02 नवम्बर को थाना लालबाग पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह और उसके साथी पंचतारा होटल में काम करते हैं और एक ही कमरे में किराये के मकान में रहते हैं। दिनांक 27 अक्टूबर को काम खत्म कर सोने के बाद प्रार्थी और साथी प्रशांत सार्वे के मोबाइल गायब थे और तीसरा साथी बॉबी कमरे में नहीं था।
रिपोर्ट के आधार पर अपराध क्रमांक 494/25 धारा 305 (ए), 331 (2) बीएनएस में मामला दर्ज किया गया। थाना प्रभारी लालबाग के नेतृत्व में आरोपी की तलाश जामुल रोड लेबर कैम्प भिलाई में की गई और उसे मौके पर पकड़ा गया।
आरोपी ने चोरी करना स्वीकार कर दिया और पुलिस ने चोरी किए गए दोनों मोबाइल जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
पूरे कार्यवाही में निरीक्षक राजेश कुमार साहू, सउनि अश्वनी यादव, महिला प्रधान आरक्षक खुशबु नागवंशी, आरक्षक मुकेश सोनवानी और कमलकिशोर यादव की भूमिका सराहनीय रही।
होटल कर्मचारी ने की दो मोबाइल की चोरी, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर गिरफ्तार किया आरोपी
		