राजनांदगांव। 102 मह तारी एक्सप्रेस एम्बुलेंस सेवा योजना अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छुरिया के वाहन क्रमांक सीजी 07-सीपी 3015 सर्विस प्रोवाईडर साईराम टेक्नो मैनेजमेंट के वाहन चालक राहुल साहू द्वारा शराब का अवैध परिवहन करते हुए पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। इस 102 महतारी एक्सप्रेस का साईराम टेक्नो मैनेजमेंट द्वारा राज्य कार्यालय से एमयू जारी कर संचालित किया जाता है। जहां राज्य के कॉल सेंटर से कॉल आने पर आईडी जनरेट कर संबंधित वाहन चालक द्वारा अपना कार्य संपादित किया जाता है, किन्तु वाहन चालक को राज्य कार्यालय के कॉल सेंटर से किसी भी प्रकार का कोई आदेश नहीं प्राप्त हुआ था। इसके बावजूद वाहन चालक द्वारा शराब का परिवहन किया गया। जिस पर पुलिस द्वारा वाहन चालक पर एफआईआर दर्ज करते हुए जेल दाखिला किया गया। स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिलने पर इस संबंध में राज्य कार्यालय को पत्र जारी कर संबंधित वाहन चालक को सेवा से बर्खास्त किया गया एवं जिला समन्वयक 102 महतारी सेवा एक्सप्रेस रजनीश श्रीवास्तव को स्पष्टीकरण जारी किया गया है।
Tuesday, October 14, 2025
Offcanvas menu