11 माह से फरार एनडीपीएस का आरोपी राहुल देवांगन गिरफ्तार

Share This :

डोंगरगढ़। थाना डोंगरगढ़ पुलिस ने 11 माह से फरार चल रहे एनडीपीएस के आरोपी राहुल देवांगन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में ही नशीली दवाओं की सप्लाई करने का मामला दर्ज था और वह घटना के बाद से लगातार फरार था।
मामला 17 सितंबर 2024 का है, जब थाना डोंगरगढ़ क्षेत्र में रजानगर मजार के पास पुलिस ने आरोपी चन्द्रभान गौतम उर्फ चिट्टू को 150 नग नशीली टेबलेट, बिक्री रकम 1000 रुपए व एक मोबाइल के साथ पकड़ा था। पूछताछ में चिट्टू ने यह टेबलेट मोहारा निवासी राहुल देवांगन से खरीदना बताया था। तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी।
सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी राहुल देवांगन को उसके मोहारा स्थित घर में दबिश देकर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने कबूला कि अगस्त-सितंबर 2024 में बिहार घूमने के दौरान उसने ट्रेन में एक अज्ञात युवक से 30 स्टि्रप नशीली टेबलेट खरीदी थी। इनमें से 15 स्टि्रप चन्द्रभान गौतम को बेची, जबकि शेष 15 स्टि्रप खुद बेच दी।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 21 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 22 अगस्त 2025 को न्यायालय में पेश कियाए जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
गौरतलब है कि आरोपी राहुल देवांगन के खिलाफ थाना बसंतपुर में आबकारी एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 590/2022 धारा 34 (1) तथा थाना डोंगरगांव में अपराध क्रमांक 339/2025 धारा 36 (सी) दर्ज है।
पुलिस का कहना है कि नशीली दवाओं की सप्लाई करने वालों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।