1990 से थाने में रखे पुराने रिकॉर्डों का किया गया नष्टीकरण

Share This :

राजनांदगांव। थाना सिटी कोतवाली में वर्ष 1990 से संकलित पुराने और नष्टीकरण योग्य रिकॉर्ड, रजिस्टर, फाइलें, अपराध डायरी, मर्ग, गुम इंसान, आगजनी व गुम मवेशी से संबंधित डायरियों का पुलिस लाइन स्थित खुले स्थान पर विधिवत नष्टीकरण किया गया। इस कार्रवाई को नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक की उपस्थिति में अंजाम दिया गया।
यह कदम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक वैषाली जैन के मार्गदर्शन में उठाया गया। जिले के थानों में सालों से रखे जा रहे अनुपयोगी रिकॉर्डों की सूची बनाकर उन्हें नष्ट करने के आदेश दिए गए थे।
सिटी कोतवाली में रखे गए फैसलाशुदा व खात्मा खारिज अपराध डायरी, नस्तीबद्ध मर्ग, गुम इंसान और अन्य दस्तावेजों को धारा 970 व पुलिस रेग्युलेशन में दिए गए नियमों के तहत सूचीबद्ध कर नगर पुलिस अधीक्षक से अनुमति ली गई। फिर 28 सितंबर को पुलिस लाइन कुरुक्षेत्र परिसर के खुले और सुरक्षित स्थान पर इनका नष्टीकरण किया गया।
इस कार्य में निरीक्षक नंदकिशोर गौतम, प्रधान आरक्षक संदीप चौहान, शिवकुमार नेताम, मिलन साहू, आरक्षक चतुरदास महंत, रंजीत चौरसिया, प्रयंश सिंह सहित थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।