राजनांदगांव। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब विक्रेताओं एवं परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी जीपीएस दर्दी ने बताया कि जिले में अवैध मदिरा विक्रय की रोकथाम के लिए होटल, ढाबों एवं मदिरा दुकानों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। साथ ही सभी वृत्त प्रभारियों को होटल-ढाबों की नियमित जांच और अवैध मदिरा विक्रय के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग द्वारा टिपानगढ़ से केशवखरी रोड में हेमंत कुमार मण्डावी के कब्जे से 15 पाव महाराष्ट्र निर्मित देशी मदिरा संत्री कुल मात्रा 2.700 बल्क लीटर अवैध रूप से दो पहिया वाहन स्कूटी हीरो मेस्ट्रो क्रमांक सीजी-08-एसी-9838 पर परिवहन करते हुए जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया और नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की गई। कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक वृत्त चिचौला राजकुमार कुर्रे, आबकारी मुख्य आरक्षक निजाम शाह, अनिल सिन्हा, भोजनारायण उइके शामिल थे।
Saturday, July 12, 2025
Offcanvas menu