राजनांदगांव। नकबजनी के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपी गणेश राजपूत (36) को चोरी की गई चांदी के जेवरात और नगदी के साथ पकड़ा गया है।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 24 सितंबर की रात 8 बजे से 26 सितंबर की सुबह 10.30 बजे के बीच राजनांदगांव की गुड़ाखु लाइन स्थित गोलछा वस्त्रालय एवं ज्वेलर्स दुकान से चांदी के आभूषण और नगदी चोरी हो गई। चोरी की गई संपत्ति की कुल कीमत लगभग 1,65,000 रूपये बताई गई। शिकायत दर्ज कराई गई तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन के पर्यवेक्षण में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज और मुखबीर की सूचना के आधार पर गणेश राजपूत को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी राजेंद्र राजपूत के साथ मिलकर चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी के चांदी के जेवरात की कीमत करीब 65,000 रुपये बरामद हुई। बाकी चोरी का माल राजेंद्र के पास बताया गया है, जिसकी तलाश जारी है।
गणेश राजपूत को अदालत में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही दूसरे आरोपी की भी गिरफ्तारी की जाएगी।
इस कार्यवाही में कोतवाली पुलिस टीम की भूमिका सराहनीय रही, जिसमें थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम, प्रधान आरक्षक शम्भूनाथ द्विवेदी, आरक्षक राम खिलावन सिन्हा, प्रयंश सिंह, रंजित चौरसिया सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।
24 घंटे में नकबजनी का आरोपी गिरफ्तार
