27 जुलाई को होगी आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा, व्यापम ने जारी किए दिशा-निर्देश

Share This :

मोहला। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा 27 जुलाई 2025 को आबकारी आरक्षक (एबीए-25) भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा के सफल संचालन और निष्पक्षता को बनाए रखने हेतु व्यापम द्वारा परीक्षार्थियों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

परीक्षा प्रातः 11 बजे से अपराह्न 1.15 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से दो घंटे पूर्व, यानि सुबह 9 बजे तक, परीक्षा केंद्र पहुंचना अनिवार्य होगा ताकि प्रवेश के समय फ्रिस्किंग (जांच) एवं दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया समय पर पूरी की जा सके।

10:30 बजे के बाद प्रवेश वर्जित
परीक्षा केंद्र में प्रातः 10:30 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा। प्रवेश द्वार पर एक पुरुष व एक महिला कर्मी द्वारा तलाशी ली जाएगी। महिला अभ्यर्थियों की जांच केवल महिला कर्मी द्वारा ही की जाएगी।

ड्रेस कोड का पालन अनिवार्य
परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनने के निर्देश दिए गए हैं। पैरों में केवल चप्पल पहनना अनिवार्य है। कान में किसी भी प्रकार के आभूषण पहनना सख्त वर्जित है। इसके अतिरिक्त, परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, बेल्ट, टोपी, पर्स, स्कार्फ, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पाउच आदि ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित है।

प्रवेश पत्र और पहचान पत्र अनिवार्य
अभ्यर्थियों को व्यापम की वेबसाइट से प्राप्त प्रवेश पत्र के सभी पृष्ठों का प्रिंट आउट एक ओर से ही लेना होगा। साथ ही परीक्षा के दिन किसी भी एक मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र (जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या मतदाता पहचान पत्र) लाना अनिवार्य है। मूल पहचान पत्र नहीं लाने पर प्रवेश नहीं मिलेगा। यदि इंटरनेट से प्राप्त प्रवेश पत्र में फोटो स्पष्ट नहीं है, तो दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना आवश्यक है।

अनुचित साधनों के प्रयोग पर होगी सख्त कार्रवाई
परीक्षार्थियों को उत्तर लेखन हेतु केवल नीले या काले बॉल पॉइंट पेन का उपयोग करना होगा। परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर न केवल अभ्यर्थिता समाप्त की जाएगी बल्कि कठोर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। व्यापम द्वारा प्रवेश पत्र दोबारा जारी नहीं किया जाएगा, इसलिए इसे सुरक्षित रखना जरूरी है।

परीक्षा में अनुशासन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु व्यापम का यह प्रयास, अभ्यर्थियों की निष्पक्ष और सुरक्षित परीक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। सभी परीक्षार्थियों से अपेक्षा की गई है कि वे इन निर्देशों का संपूर्ण पालन करें, अन्यथा परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा।