खैरागढ़। ब्लॉक के समीपस्थ ग्राम खजरी में 31 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। विवाहिता का नाम सुरेखा पति परसोत्तम यादव बताया जा रहा है, जो अपने ही घर में लगे पंखे में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह दर्दनाक घटना 14 मार्च होली के दिन दोपहर लगभग 1 बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। फिलहाल पुलिस की प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ जारी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि सुरेखा यादव ने यह कदम क्यों उठाया। मृतिका अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी सहित भरापूरा परिवार छोड़कर चल बसी।
31 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
