48 घंटे में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी: लूट की नीयत से की गई थी मजदूर की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

Share This :

राजनांदगाँव ।(नांदगाँव टाइम्स) थाना सोमनी पुलिस ने हत्या की एक जघन्य वारदात का 48 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मृतक धर्मेन्द्र सिंह, जो पीएस स्टील कंपनी टेडेसरा में हेल्पर के रूप में कार्यरत था, की हत्या लूट के इरादे से की गई थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 25,000 रुपये की लूटी गई रकम, घटना में प्रयुक्त चाकू और खून से सने कपड़े बरामद किए हैं।

क्या है पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक धर्मेन्द्र सिंह (उम्र 37 वर्ष), मूल निवासी उत्तर प्रदेश, 01 जून को काम पर नहीं आया। दो दिन बाद जब सहकर्मी ने उसके कमरे से दुर्गंध महसूस की तो पुलिस को सूचना दी गई। सोमनी पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ने पर शव बरामद हुआ। शव की स्थिति और प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका के चलते एफएसएल टीम और डॉग स्क्वाड की मदद से जांच शुरू की गई।

हत्या का कारण: वेतन की रकम पर थी नज़र

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी प्रियांशु थापा, धर्मेन्द्र सुंदरे और हीरामन यादव, मृतक के जानकार थे और उसके पास रखे वेतन की राशि को लूटने की योजना बनाई थी। शराब के नशे में तीनों आरोपी पीएस स्टील कंपनी के लेबर क्वार्टर पहुंचे और कमरे में घुसकर धर्मेन्द्र की गला दबाकर व चाकू से वार कर हत्या कर दी। उसके बाद जेब से ₹50,000 लूट लिए और फरार हो गए।

ऐसे हुआ आरोपियों का भंडाफोड़

थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज और मजदूरों के बयानों के आधार पर तीनों आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से पकड़ा। पूछताछ में तीनों ने अपराध कबूल कर लिया। आरोपी प्रियांशु थापा के पास से ₹18,000 नकद, चाकू और खून से सने कपड़े बरामद हुए। वहीं धर्मेन्द्र सुंदरे और हीरामन यादव से क्रमशः ₹5,000 व ₹2,000 की राशि, घटना के समय पहने खून लगे कपड़े और मोटर साइकिल बरामद की गई।

गिरफ्तार आरोपी

1. प्रियांशु थापा (23 वर्ष) – निवासी सतनामी पारा, थाना सोमनी

2. धर्मेन्द्र सुंदरे (38 वर्ष) – निवासी सांकरा, थाना बालोद 3. हीरामन यादव (45 वर्ष) – निवासी पचपेडी, थाना सोमनी

प्रशासन का सराहनीय प्रयास

इस बड़ी सफलता के लिए पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक तथा थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन के नेतृत्व में टीम ने सराहनीय कार्य किया। टीम में उपनिरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव सहित अन्य जवानों का उल्लेखनीय योगदान रहा।