55 पौवा शोले देशी प्लेन शराब के साथ कोचिया पुलिस के हत्थे चढ़ा

Share This :

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं एसडीआपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के आदेश पर थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा के दिशा-निर्देश में डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर अवैध गतिविधियों, शराब कोचियों-तस्करों, सटोरियों, संदिग्ध व्यक्तियों, पॉकेटमार, चाकूबाज एवं अन्य असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में 5 मई 2025 को डोंगरगढ़ पुलिस को मोहित मालेकर उर्फ मोंटू नामक व्यक्ति चौथना मोड़ के पास शराब अत्यधिक मात्रा में शराब रखकर अवैध रूप से बिक्री कर रहा है। सूचना पर डोंगरगढ़ पुलिस मौके पर पहंुचकर रेड कार्यवाही किया, जहां पुलिस को आते देख व्यक्ति अपने पास रखे थैले को लेकर भागने का प्रयास कर रहा था जिसे घेराबंदी कर पकडा गया, जिससे नाम पुछने पर अपना नाम मोहित उर्फ मोंटू बताया। आरोपी के पास रखे थैले में 55 पौवा शोले प्लेन देशी मदिरा शराब एव प्रत्येक पौवे में 108-180 एमएल भरा हुआ था, जो कीमती 4400 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना डोंगरगढ में अपराध क्रमांक 200/2025 धारा-34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
आरोपी आतदन अपराधी है। इसके पूर्व आरोपी के विरूद्ध थाना डोंगरगढ़ एव में आबकारी अधिनियम एवं अन्य धराओं के तहत अपराध दर्ज है। आगे भी डोंगरगढ़ पुलिस का अवैध शराब बिक्री पर कार्यवाही जारी रहेगी।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा, प्रधान आरक्षक राणा प्रसन्ना, आरक्षक योगेश साहू, चंन्द्रशेखर, कमल कुमार केवट का विशेष योगदान रहा है।