8 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार, जमीन धोखाधड़ी का पर्दाफाश

Share This :

डोंगरगढ़। 8 साल से फरार चल रहे आरोपी मानसिंग देवांगन (50) को पुलिस ने गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय डोंगरगढ़ में पेश किया और जेल भेज दिया। आरोपी अपने पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर कूटरचित दस्तावेज को असली बताकर जमीन की रजिस्ट्री कर अवैध लाभ कमाने में लिप्त था।
मामले की जानकारी के अनुसार, 10 मई 2017 को प्रार्थी देवेन्द्र जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में कहा गया कि आरोपी बीबी सिंग, अरुण कुमार, गौतम साखरे, ढेलू राम, हरजिंदर सिंह भाटिया और तत्कालीन पटवारी अवध राम सोनी ने ग्राम कारूटोला की कई जमीनों को प्रार्थी की जानकारी के बिना कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर रजिस्ट्री कर अन्य को बेचकर अवैध लाभ अर्जित किया।
तलाश के दौरान आरोपी अरुण कुमार साहू का पता नहीं चल सका। दस्तावेजों में चस्पा फोटो की जांच पर पता चला कि फोटो मानसिंग देवांगन की ही है। विवादग्रस्त अंगूठा निशान का परीक्षण अंगुल चिन्ह शाखा, पुलिस मुख्यालय नया रायपुर द्वारा कराया गया, जिसमें आरोपी की पहचान हुई।
पुलिस ने आरोपी को 24 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बागनदी निरीक्षक ढालसिंह साहू, सउनि भागवत प्रसाद धुर्वे, आर. टाकेश्वर पटेल, श्रीकांत धृतलहरे और भूपेन्द्र तुमरे की भूमिका सराहनीय रही।
पुलिस ने बताया कि सतर्कता और गहन जांच के चलते ही 8 साल से फरार आरोपी को पकड़ना संभव हो पाया।