90 किमी का लंबा सफर अब बचा, जिले में शुरू हुई सुरक्षित सिजेरियन डिलीवरी

Share This :

मोहला। जिले में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में जिले की पहली सफल सिजेरियन डिलीवरी संपन्न हुई। साथ ही 16 महिलाओं की नसबंदी सर्जरी भी पूरी की गई। इससे स्थानीय स्तर पर सुरक्षित प्रसव और परिवार नियोजन सेवाएँ अब उपलब्ध हैं।

पहले उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को जिला चिकित्सालय राजनांदगांव रेफर किया जाता था। इसके लिए उन्हें लगभग 90 किलोमीटर का लंबा सफर तय करना पड़ता था। अब जिले में विशेषज्ञ चिकित्सक, अत्याधुनिक उपकरण और सुव्यवस्थित ऑपरेशन थिएटर की सुविधा होने से सुरक्षित और त्वरित प्रसव सेवाएँ स्थानीय स्तर पर ही मिल रही हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विजय खोब्रागड़े ने बताया कि जिले में अब तक 15 सफल सिजेरियन प्रसव किए जा चुके हैं। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत एनीमिया, गर्भावस्था-प्रेरित उच्च रक्तचाप, मधुमेह, थायराइड और रक्त संबंधी समस्याओं वाली माताओं को विशेषज्ञ देखभाल दी जा रही है।

कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नि:शुल्क और निर्बाध स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाना प्राथमिकता है। जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में 24 घंटे चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध हैं ताकि किसी भी समय गर्भवती महिलाओं को त्वरित उपचार मिल सके।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में 01 दिसंबर को हुई सफल सिजेरियन डिलीवरी और 16 महिलाओं की नसबंदी सर्जरी जिले की स्वास्थ्य टीम की दक्षता और सेवाभाव का प्रमाण हैं।