नवीन शासकीय महाविद्यालय अर्जुनी में यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया

Share This :

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस सउनि कमल किशोर श्रीवास्तव, आरक्षक संदीप कुर्रे द्वारा यातायात जागरूकता अभियान के तहत नवीन शासकीय महाविद्यालय अर्जुनी में लगभग 60 शिक्षक एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में यातायात नियमों के बारे में बताया गया। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए सड़क सुरक्षा संबंधी सावधानियों के संबंध में यातायात का पाठ पढ़ाया एवं यातायात नियमों का पालन करने अपील की गयी।