राजनांदगांव। निखिल द्विवेदी ने कहा की जो जनादेश मिला है, उसका हम सम्मान करते हैं। आगे भी जनहित के काम करते रहंगे पराजय निराशाजनक जरूर है, लेकिन कांग्रेस पार्टी एक मजबूत विपक्ष के रूप में जनता की आवाज निगम में उठाती रहेगी। पूरी ताकत और ऊर्जा के साथ संघर्ष जारी रहेगा। महापौर निर्वाचित होने पर मधुसूदन यादव सहित निर्दलीय पार्षदों एवं दोनों दलों के जीते हुये सभी पार्षदों को मेरी शुभकामनाये। साथ ही कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद, जिन्होंने मुझे महापौर पद का चुनाव प्रत्याशी बनाया चुनाव हारे है, परन्तु हौसले अभी जिंदा है। पूरी मेहनत, ईमानदारी और निष्ठा से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों ने बेहतर प्रदर्शन किये, परन्तु जनता का पूर्ण सहयोग एवं आशीर्वाद हमे प्राप्त नही हुआ, जनादेश को आशीर्वाद स्वरूप स्वीकारते हुए हम निरंतर शहर की परेशानी समस्याओं को सुलझाने का पूर्ण प्रयास करेंगे एवं राजनांदगांव के विकास में अपनी पूर्ण सहभागिता निभाएंगे कल से पुनः पूरे जोश जुनून और आप सभी के आशीर्वाद के साथ जनहित में कार्य करते रहेंगे।
संस्कारधानी राजनांदगांव की जनता का जनादेश स्वीकार है : निखिल द्विवेदी
