त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 मोहला विकासखंड में उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ मतदान

Share This :

मोहला। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत आज मोहला विकासखंड में मतदान प्रक्रिया उत्साह और उल्लास के साथ संपन्न हुई। लोकतंत्र के इस महापर्व में क्षेत्र के मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत किया। विशेष रूप से वार्ड क्रमांक-19 निवासी 75 वर्षीय कृषक शक्तिराम मुरेटी ने मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उम्र के इस पड़ाव में भी उनके जोश और जागरूकता ने क्षेत्र के अन्य नागरिकों को भी प्रेरित किया। मतदान के बाद उन्होंने समाज के सभी लोगों से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की। पूरे मोहला क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुई। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें यह दर्शा रही थीं कि लोग अपने अधिकार को लेकर जागरूक और उत्साहित हैं। प्रशासन और निर्वाचन आयोग की ओर से सुरक्षा और सुविधा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी। जिससे मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। लोकतंत्र के इस पर्व में हर वर्ग और आयु के मतदाताओं ने भाग लेकर अपने कर्तव्य का पालन किया और जिम्मेदारी का परिचय दिया।