राजनांदगांव। नगरीय निकाय चुनाव व् पंचायत चुनाव में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं व् पदाधिकारियों को मौक़ा दिए जाने के लिए भाजयुमो अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है। मोनू बहादुर सिंह ने जारी प्रेस विञपती में कहा कि राजनांदगांव जिले इस पूरे नगर निगम, पंचायत पालिका परिषद चुनाव में युवा मोर्चा के जो पदाधिकारी हैं चाहे मंडल के हों या जिले के हों उनमे से ज्यादातर युवाओं पर भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने भरोसा जता कर उन्हें चुनावी रण में उतारा और युवाओं ने भी पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए जिले मे 40 से अधिक विभिन्न पदों पर जीत दर्ज की।
मोनू ने कहा कि सरपंच ,पार्षद, जिला पंचायत, जनपद पंचायत सहित अन्य क्षेत्रों में भाजयुमो के दर्जनों लोग जीत कर आये हैं जिन्हें मै हार्दिक बधाई व् शुभकामनाएं देता हूँ और कामना करता हूँ जनता की सेवा करते हुए वह भविष्य के लिए भी एक बेहतर समाज का निर्माण करने मे सहायक होंगे।
मोनू ने आगे कहा कि केंद्र से ले कर अब गाँव गाँव त्यक भाजपा का परचम लहरा रहा है और ये विश्वाश है उस विकास का जिसके नींव डाक्टर रमन सिंह जी ने अपने पहले कार्यकाल से रखी थी।
मोनू ने निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने आप सब पर अभी भरोसा जताया है उसे कायम रखते हुए आगे भी पार्टी को निरंतर आगे बढ़ाने का प्रयास आप सब करें ऐसी आशा है।
मोनू ने कहा कि युवा मोर्चा भाइयों को बहुत-बहुत बधाई और जिनको अवसर मिला जो जीते उनको बधाई, जिनके पक्ष मे परिणाम नहीं रहा वो भी निराश ना हों। कम उम्र में चुनाव लड़ने का अवसर मिला,अनुभव मिला वो कुछ ना कुछ सीखने के लिए था।
मोनू ने कहा कि भाजयुमो के उन सभी भाइयों को भी धन्यवाद जिन्होंने चुनाव तो नहीं लड़ा लेकिन भाजपा के प्रत्याशियों को जिताने के लिए दिन रात अथक मेहनत की और सकारात्मक परिणाम सामने आये।
भाजयुमो को चुनावों में मौक़ा देने पर मोनू ने जताया शीर्ष नेतृत्व का आभार
