राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल द्वारा जिला पंचायत राजनांदगांव के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत राजनांदगांव, डोंगरगांव, डोंगरगढ़ एवं छुरिया के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष निर्वाचन तथा जिले के सभी ग्राम पंचायतों में उपसरपंच निर्वाचन हेतु पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति एवं तिथि निर्धारित किया गया है। जिसके अनुसार जिला पंचायत राजनादगांव के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन 7 मार्च 2025 को जिला पंचायत राजनांदगाव के सभाकक्ष में किया जाएगा। जनपद पंचायत राजनांदगांव एवं डोंगरगांव के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का निर्वाचन 4 मार्च 2025 को, जनपद पंचायत डोंगरगढ़ एवं छुरिया के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का निर्वाचन 5 मार्च 2025 को संबंधित जनपद पंचायत के सभाकक्ष में किया जाएगा। इसी तरह जिले के ग्राम पंचायतों में उपसरपंच का निर्वाचन 8 मार्च 2025 को संबंधित ग्राम पंचायत भवन में किया जाएगा। नवनिर्वाचित सदस्यों को उनके नाम पते पर इस संबंध में सूचना प्रेषित की गई है।
Tuesday, July 22, 2025
Offcanvas menu