राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक द्वारा जिले में चलाये जा रहे अवैध शराब बिक्री, परिवहन की रोकथाम एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध अभियान के तहत जरिये मुखबीर सूचना मिला कि रवि नामक व्यक्ति बिहार पटना ढाबा के पास साईट गली के मकान के पास अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने की सूचना पर थाना प्रभारी लालबाग प्रशिक्षु भापुसे ईशु अग्रवाल के नेतृत्व में थाना स्टाफ व पेट्रोलिंग के समक्ष गवाहों के बिहार पटना ढाबा रीवागहन में रेड कार्यवाही किया गया, जिसमें आरोपी रवि यादव पिता चनीरक यादव, उम्र-32 वर्ष, निवासी-वार्ड नंबर 20, पेंड्री बस्ती, थाना-लालबाग के निशान देही पर ढाबा के साईड गली में मकान के पास प्लास्टिक बोरी में 42 पौवा देशी शराब एवं 46 पौवा फाईन अंग्रेजी शराब कुल 88 पौवा अवैध शराब किमती 5980 रूपये एवं आरोपी से शराब बिक्री रकम 750 रूपये कुल 9760 रूपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। मामले में ढाबा संचालक उदेश यादव पिता मोहन यादव, उम्र 27 वर्ष, निवासी-पेंड्री, थाना-लालबाग की संलिप्तता पाये जाने पर दोनों आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पर्याप्त सबुत का पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 94/2025 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर वैधानिक कार्यवाही पश्चात् ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
एक अन्य प्रकरण में मुखबीर से सूचना मिला की 1 आरोपी रेवाडीह राजइंपेरियल चौक में बटन वाला धारदार चाकू लेकर धूम रहा है। सूचना पर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़कर आरोपी से नाम पुछने पर आरोपी अपना नाम जीतु विश्वकर्मा पिता बसंत विश्वकर्मा, उम्र-24 वर्ष, निवासी-ट्रांसपोर्ट नगर, पेंड्री, थाना-लालबाग बताये, जिससे 1 नग बटन वाला धारदार चाकू जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 95/2025 धारा 25 आर्म्स एक्ट कायम कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया।
संपूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक ईशा ओग्रे, सउनि शोभाराम बेरवंशी, ईश्वर वैष्णव, आरक्षक कमल किशोर यादव, राजकुमार बंजारा, बर्मा प्रसाद की सराहनीय भूमिका रही।
2 आरोपियों से 88 पौवा देशी एवं अंग्रेजी शराब के साथ बिक्री रकम किया गया जप्त
