प्रदेश के चहुमुखी विकास के लिये संकल्पित बजट : नीलू शर्मा

Share This :

राजनांदगांव। भाजपा प्रदेश भाजपा नीलू शर्मा ने वित्त मंत्री द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत बजट की प्रशंसा करते हुए कहा है कि इस बजट में प्रदेश के चहुॅमुखी विकास की झलक स्पष्ट प्रदर्शित होती है। विभिन्न मदो में सुनियोजित बजट प्रावधानो के द्वारा प्रदेश के सर्वोन्मुखी विकास को गतिशीलता प्रदान करने की रूपरेखा गढ़ी गई है। विभिन्न 20 विभाग में 10 हजार से अधिक भर्तियों का प्रावधान किया गया। 26 करोड़ रुपए का प्रावधान सीएम कौशल विकास योजना के लिए किया गया है। स्कूल शिक्षा में जल्द शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। बजट में निफ़्ट इंस्टीट्यूट के निर्माण का प्रावधान किया गया है। 12 से अधिक नर्सिंग कॉलेज बनाने का बजट में प्रावधान किया गया है, जिससे पूरे प्रदेश में कुल 20 नर्सिंग कॉलेज छत्तीसगढ़ में हो जाएगी। प्रदेश में 6 नए फिजियोथैरेपी कॉलेज की स्थापना की जाएगी, जिसके लिये 6 करोड़ का प्रावधान किया गया है, जो युवाओं के जीवन में नया सवेरा लेकर आयेगा। इसके अलाावा सीएम सुशासन फेलोशिप में 10 करोड़ का प्रावधान, डोंगरगढ़ में 21 करोड़ रुपए का पुल निर्माण, रामलला दर्शन योजना के लिए 36 करोड़ रुपए का प्रावधान, राजिम कुंभ का आयोजन किया 8 करोड़ का प्रावधान, बजट में फिल्म सिटी बनाने का प्रावधान, दो विशेष संग्रहालय हेतु 11 करोड़ रूपये का प्रावधान, ये सभी कदम स्वागतेय एवं वित्त मंत्री के वित्तीय अनुभव की अभिनव पहल हैं।