महापौर मधुसूदन यादव ने जल संसाधन, नगर निगम व अमृत मिशन के अधिकारियों की ली बैठक

Share This :

राजनांदगांव। महापौर मधुसूदन यादव ने आज अपने कक्ष में जल संसाधन, नगर निगम व अमृत मिशन के अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर ग्रीष्म ऋतु में शहरवासियों को सुचारू रूप से पेयजल उपलब्ध कराने कार्य योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये। बैठक में निगम अध्यक्ष टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।
महापौर श्री यादव ने बैठक में कहा कि इस वर्ष मोहारा शिवनाथ नदी में जल स्तर कम होने के कारण सुचारू पेयजल सप्लाई में परेशानी आ रही है। नागरिकों को पेयजल उपलब्ध कराने संयुक्त रूप से कार्य करना है। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के एनीकट के आसपास लगे पंप मालिकों के ऊपर पुलिस बल लेकर कार्यवाही करें, क्योंकि रातापैली एवं मोखली एनीकट का स्टोरेज बढ़ाना है, ताकि स्टोरेज बढ़ने से मोहारा एनीकट में पानी का जल स्तर बढ़ सके। उन्होंने मोगरा एवं मटियामोती जलाशय में पानी स्टोरेज क्षमता की जानकारी ली और कहा कि गर्मी बढ़ने से आगामी माह में मोगरा एनीकट से दो बार और पानी लेना है। मटियामोती जलाशय के प्रभारी अधिकारी ने जलाशय में पर्याप्त पानी होने की जानकारी दी। महापौर ने कहा कि राजनांदगांव नगर निगम के लिये आरक्षित पानी में से समय में आवश्यकतानुसार पर्याप्त पानी छोड़ा जाये और रास्ते में निगरानी करें। उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु के पूर्व सभी एनीकट के सभी गेट का मरम्मत करें, ताकि जमा हुआ सील्ट निकल सके और संग्रहण क्षमता बढ़ सके।
महापौर श्री यादव ने पंप सप्लायर से कहा कि निगम द्वारा दिये गये ड्राईंग डिजाईन अनुसार प्लेटफार्म तैयार कर यथाशीघ्र पंप स्थापित करें, जिससे जल संयंत्र गृह के 27 एमएलडी पंप की क्षमता बढ़ सके और टंकिया जल्द भर सके। उन्होंने अधिकारियों से टैंकर भरने में सुविधा बढ़ाने मोहारा में एक और हाईडेन लगाने कहा। इसके अलावा जल कष्ट मद अंतर्गत हैंड पंप मरम्मत, कुंआ सफाई, पाईप लाईन विस्तार के लिये शासन को प्रस्ताव भेजने कहा। उन्होंने मोतीपुर अंडर ब्रिज में लगे सम्प वेल की वर्षा ऋतु के पूर्व सफाई करने कहा तथा अमृत मिशन के अधिकारियों से जानकारी लेकर प्लांट में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा, जिससे पानी सप्लाई में बाधा उत्पन्न न हो।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने अधिकारियों से कहा कि सभी क्षेत्रों में सुचारू पेयजल सप्लाई के लिये व्यवस्था दुरूस्त करें तथा प्लानिंग कर कार्य करें। उन्होंने कहा कि जल कार्य में लगे सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने दायित्वों का इमानदारी से निर्वाहन करें, किसी भी शिकायत का प्राथमिकता से निराकरण करे।
बैठक में कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके सहित जल संसाधन, नगर निगम व अमृत मिशन के अधिकारी उपस्थित थे।