धमतरी (नांदगांव टाइम्स)– जिला धमतरी के ग्राम पोटियाडीह में हुई 20 लाख रुपये की सनसनीखेज लूट का पुलिस ने महज कुछ घंटों में पर्दाफाश कर दिया। इस मामले में धमतरी पुलिस को रायपुर, राजनांदगांव और बलोद पुलिस का विशेष सहयोग मिला। आरोपियों ने राजनांदगांव से कार का पीछा कर पोटियाडीह में ओवरटेक कर एक्सीडेंट किया और फिर एयरगन दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया।

योजनाबद्ध तरीके से लूटी गई थी 20 लाख की रकम
22 मार्च 2025 को प्रार्थी पुरुषोत्तम साहू अपने सेठ सागर गांधी के कहने पर 20 लाख रुपये लेकर धमतरी के लिए रवाना हुआ था। वह सेलेरियो कार (CG 08 AU 4942) में ड्राइवर राजेश साहू और परिचित मोहित साहू के साथ यात्रा कर रहा था। दोपहर करीब 1:30 बजे पोटियाडीह कबीर आश्रम के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कार को टक्कर मारी, जिससे वह असंतुलित होकर खंभे से टकरा गई।इसके बाद स्कॉर्पियो में सवार तीन नकाबपोश आरोपी बंदूकनुमा एयरगन लेकर उतरे और मारपीट कर कार में रखे 20 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। इस मामले में थाना अर्जुनी, जिला धमतरी में अपराध क्रमांक 41/2025 धारा 309(6) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया।
तेजी से एक्शन में आई पुलिस, आरोपियों को किया गिरफ्तार
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने तुरंत जांच के निर्देश दिए। एएसपी मणिशंकर चंद्रा के मार्गदर्शन में साइबर सेल और धमतरी पुलिस की टीमों ने अलग-अलग स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिरों की सूचना पर संदेहियों की पहचान हुई और उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।पूछताछ में पता चला कि मुख्य साजिशकर्ता नेमचंद बघेल पहले सागर गांधी के यहां ड्राइवर था और उसे पैसों के लेन-देन की पूरी जानकारी थी। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी।
पुलिस ने आरोपियों से लूटी गई नकदी, वारदात में प्रयुक्त वाहन और अन्य सामान जब्त किए
1. नगद राशि: ₹19,85,000/- 2. स्कार्पियो वाहन (CG 08 AN 4716): ₹9,00,000/-3. स्विफ्ट डिजायर (CG 08 AQ 7420): ₹5,00,000/-4. एयरगन: ₹2,000/-कुल जब्ती: ₹33,87,000/-
गिरफ्तार आरोपियों की सूची
1. प्रदीप बंदे (22 वर्ष, नाथुनवागांव, थाना डोगरगांव, राजनांदगांव)। 2. ज्ञानचंद बंदे (28 वर्ष, नाथुनवागांव, थाना डोगरगांव, राजनांदगांव)3. राजेश साहू (30 वर्ष, बुद्ध भरदा, थाना लालबाग, राजनांदगांव)4. नेमचंद सतनामी (30 वर्ष, नाथुनवागांव, थाना डोगरगांव, राजनांदगांव)5. कृष्णा भारती (36 वर्ष, लिटिया, थाना लालबाग, राजनांदगांव)। 6. एक विधि संघर्षरत बालक
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से आरोपियों तक पहुंची जांच
धमतरी पुलिस की अलग-अलग टीमों ने तेजी से सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया और मुखबिरों की सहायता से संदिग्धों को पकड़ा। राजनांदगांव में लगे आईटीएमएस कैमरों ने भी इस केस को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई।आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि विधि संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा।
इस कार्रवाई में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सन्नी दुबे, थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश मरई, चौकी बिरेझर प्रभारी निरीक्षक चंद्रकांत साहू समेत कई पुलिस अधिकारियों और जवानों का सराहनीय योगदान रहा।धमतरी पुलिस की इस तेज कार्रवाई से जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में एक और बड़ी सफलता मिली है।