यारा द ढाबा एवं शेरे पंजाब ढाबा के संचालकों सहित 3 लोगों को आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया जेल

Share This :

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लालबाग प्रशिक्षु भापुसे ईशु अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस चौकी तुमड़ीबोड़ स्टाफ द्वारा दिनांक 02.04.2025 को अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन की मुखबीर सूचना पर ढाबाओं की चेकिंग की गयी।
चेकिंग दौरान ग्राम तुमड़ीबोड़ स्थित यारा द ढाबा के संचालक अजय तेजवानी एवं ग्राम मलईडबरी स्थित शेरे पंजाब ढाबा के संचालक हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी एवं साथी मोहम्मद शाहिद द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करते पाये जाने पर मौके पर ही कार्यवाही करते हुए 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल निरूद्ध किया गया।
यारा द ढाबा ग्राम तुमड़ीबोड़ के संचालक अजय तेजवानी के कब्जे से अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुए 1 बोरी में 61 पौवा गोवा स्पेशल व्हीस्की कुल 10.980 बल्क लीटर, 1 बोरी में 4 पौवा एसी नीट व्हीस्की 720 एमएल, 1 बोरी में 5 पौवा देशी प्लेन शराब कुल 900 एमएल तथा 1 बोरी में 8 बोतल शिम्बा बीयर कुल 520 एमएल कुल जुमला 17.800 बल्क लीटर कीमती 10120 रूपये जप्त कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
वहीं शेरे पंजाब ढाबा ग्राम मलईडबरी मोहम्मद शाहिद के कब्जे से एक लाल रंग के कोको कोला लिखे प्लास्टिक के कैरेट में रखे 13 पौवा देशी प्लेन शराब शोले कुल 2.340 बल्क लीटर एवं 31 नग गोवा स्पेशल व्हीस्की 5.580 बल्क लीटर कुल जुमला 7.920 बल्क लीटर कीमती 5200 रूपये जप्त किया गया तथा ढाबा संचालक हरप्रीत सिंग उर्फ हैप्पी द्वारा शराब लाकर अवैध रूप से मोहम्मद साहिद से बिक्री कराना पाये जाने पर ढाबा संचालक हरप्रीत सिंग उर्फ हैप्पी एवं उसके साथी मोहम्मद शाहिद के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लालबाग प्रशिक्षु भापुसे ईशु अग्रवाल, चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कैलाश चंद्र मरई, सउनि नंदकुमार फरदिया, महिला प्रधान आरक्षक चंद्रकली कंवर, आरक्षक कमल नेताम, आरक्षक संजय यारदा, राकेश वर्मा, दिनेश्वर दास का कार्य सराहनीय रहा।